पुनः चालु हुआ कोयले का अवैध खनन का कारोबार

कृष्ण प्रताप सिंह (प्रबंधक )

शहडोल, तो क्या कोल माफिया के इशारे में बटुरा में अवैध रूप से संचालित कोयला सुरंगों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर गिनती के सुरंगों को बंद कराया गया, कई वर्षो के बाद संगठित अपराध का कौन है, सरगना, क्या युवक के मौत के मामले को शांत करने आंशिक रूप से बंद कराई गई खदाने, ज्ञात हो कि बंद पड़े धनपुरी यूजी माइंस में दम घुटने से चार युवकों की मौत हो गई थी। खदान के अंदर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत होना बताया गया था। जिला प्रशासन की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल रहे। कोयलांचल में माफियाओं का आतंक जारी है और अन्य स्थानों में संचालित छोटी सुरंगों तक सीमित कार्यवाही, माफिया के इशारे में बताई जा रही है।

Loading

Translate »