वायु प्रदूषण कम करने के लिये एक्शन में आया नगर निगम

पिछले दो दिनों से अलीगढ़ की आवोहवा में आई तब्दीली की गंम्भीरता को देखते हुये नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है। जहाॅ एक ओर नगर आयुक्त विनोद कुमार ने वायु प्रदूषण को कम करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना लिया है तो वही उन्होंने सभी 10 चौराहों पर लगे AQI की रिपोर्ट तलब की है। नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार सुबह नगर निगम ने महानगर के चौराहों पर एक AQI को कम करने के लिए युद्ध स्तर पर एंटी स्मोक मशीन से वॉटर स्प्रिंकलर कराया व डिवाइडर, फ्लाई ओवर मुख्य सड़कों से पुरानी धूल को हटाने व पेड़-पौधों की धुलाई के लिये युद्धस्तर पर अभियान की शुरूआत की है।

नगर आयुक्त ने 10 चौराहो पर स्मार्ट सिटी के लगे AQI सिस्टम की दो दिन की रिपोर्ट तलब की रिपोर्ट के मुताबिक 11 नवंबर को आगरा रोड पर 370.19 बारहद्वारी पर 330.22 कंपनी बाग पर 405.92 सेंटर प्वाइंट पर 303.45 कलेक्ट्रेट पर 320.51 दुबे के पड़ाव पर 182.35 एटा चुंगी पर 380.77 एएमयू पर 191.28 मसूदाबाद पर 344.41 रसलगंज पर 358.21 और 12 नवंबर को आगरा रोड 3पर 76.16 बारहद्वारी पर 338.82 कंपनी बाग पर 410.87 सेंटर पॉइंट पर 308.48 कलेक्ट्रेट पर 324.71 दुबे के पड़ाव पर 191.25 एटा चुंगी पर 390.17 एएमयू पर 195.08 मसूदाबाद पर 353.91 रसलगंज पर 364.41 आया।

कंपनी बाग, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी, आगरा रोड बारहद्वारी, , मसूदाबाद, कलेक्टेट चौराहा व रसलगंज के बढे AQI पर तत्काल एक्शन लेते हुए एंटी स्मोक गन को इन सभी चौराहो पर तैनात करते हुए अधीनस्थों को अभियान चलाकर पुरानी धूल पेड़ पौधों की धुलाई कराए जाने के निर्देश दिये।

महापौर प्रशान्त सिंघल ने शहरवासियों से वायु प्रदूषण रोकने के लिये नगर निगम का सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि वर्तमान प्रदूषण के जनक हम स्वयं है इसे रोकने के लिये प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में सोचने की आवश्यकता है।

नगर आयुक्त विनोद कुमार ने वर्तमान प्रदूषण को देखते हुये अपील की आवश्यकता पड़ने पर ही ईधन चलित वाहनों का प्रयोग करें, मास्क लगाकर निकले कूड़ा करकट व किसी भी पदार्थ को खुले में न जलाये क्योकि इसके कारण ही प्रदूषण हो रहा है यदि ऐसा कोई करता हुआ पाए जाएगा तो उसके विरुद्ध एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

Loading

Translate »