वर्किंग वुमन डाइट: ऐसा हो खानपान जो दे ऊर्जा संग पोषक तत्व

Live News
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांचकांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बयान, बोले- PoK को भारत का हिस्सा बनाने का सही समय हैPahalgam Attack: ईरान और UAE के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया फोन, पहलगाम हमले पर की चर्चा'PoK को भारत का हिस्सा बनाने का समय आ गया है', रामपुर में बोले भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी'बिलावल भुट्टो अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं', बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी'...लेकिन अत्याचारियों को मारना भी धर्म ही है', पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोहन भागवत का बड़ा बयानभारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, राजस्थान बॉर्डर पर फौज को बंकर में रहने के निर्देश दिए, कश्मीर में घरों की तलाशी ले रहे सुरक्षाबलसावधान! भारतीय सेना के स्पेशल फंड को लेकर नहीं हुई कोई कैबिनेट मीटिंग, भ्रामक दावे के साथ पुराना मैसेज वायरलभारतीय रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जानिए किन बातों का रखना है ख्यालRajat Sharma's Blog | पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांचकांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बयान, बोले- PoK को भारत का हिस्सा बनाने का सही समय हैPahalgam Attack: ईरान और UAE के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया फोन, पहलगाम हमले पर की चर्चा'PoK को भारत का हिस्सा बनाने का समय आ गया है', रामपुर में बोले भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी'बिलावल भुट्टो अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं', बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी'...लेकिन अत्याचारियों को मारना भी धर्म ही है', पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोहन भागवत का बड़ा बयानभारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, राजस्थान बॉर्डर पर फौज को बंकर में रहने के निर्देश दिए, कश्मीर में घरों की तलाशी ले रहे सुरक्षाबलसावधान! भारतीय सेना के स्पेशल फंड को लेकर नहीं हुई कोई कैबिनेट मीटिंग, भ्रामक दावे के साथ पुराना मैसेज वायरलभारतीय रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जानिए किन बातों का रखना है ख्यालRajat Sharma's Blog | पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

अक्सर महिलाएं घर और जॉब में बिजी रहने के कारण खान-पान का ध्यान नहीं रख पाती हैं। इस दौरान खानपान में पोषक तत्वों की कमी होने के कारण उनके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं जिसके कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे एक भ्रम यह भी है कि वजन ज्यादा न बढ़े इसलिए वे बेहद कम खाना खाती हैं।

पाचन तंत्र से संबंधित गड़बड़ियां:

सभी बीमारियों का केंद्र हमारा पेट होता हैए इसलिए अच्छी सेहत के लिए अच्छात पाचन तंत्र होना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है। पाचन तंत्र की गड़बड़ियों का असर अन्यस तंत्रों पर ही नहीं अंगों पर भी पड़ता है। जो लोग रोटेटिंग शिफ्ट या नाइट शिफ्ट में काम करते हैं या जिनका टूरिंग जॉब है वो अपने खानपान को लेकर काफी लापरवाह हो जाते हैं।

  • गैस की समस्या:

पोषक भोजन खाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि उसे नियत समय पर किया जाए। जो लोग अपने शिफ्टिंग जॉब के कारण नियत समय पर भोजन नहीं करते और शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं रहते उनकी पाचन शक्ति कमजोर पड़ जाती है और उन्हें गैस की समस्या हो जाती है।

  • कब्ज:

कब्ज यानी बड़ी आंत से शरीर के बाहर मल निकालने में कठिनाई आना। खानपान की गलत आदतेंए शारीरिक निष्क्रियता और मानसिक तनाव कब्ज होने का प्रमुख कारण है। जो लोग टूरिंग जॉब करते हैं उन्हें अक्सर अलग.अलग जगहों पर ट्रेवल करना पड़ता हैए ऐसे में खानपान और वातावरण में बदलाव पाचन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है और कब्ज की समस्या हो जाती है। अगर लगातार तीन महीने तक कब्ज की समस्या बनी रहे तो इसे इरीटेबल बॉउल सिंड्रोम ;आईबीएसद्ध कहते हैं।

  • एसिडिटी:

आज कामकाजी लोगों में एसिडिटी की समस्या काफी बढ़ रही है। शारीरिक रूप से सक्रिय न रहनाए नियत समय पर खाना न खाना और सामान्यी से अधिक वजन लोगों को एसिडिटी का आसान शिकार बना रहा है। जो लोग नाइट शिफ्ट में काम करते हैं वो घर आकर खाना खाकर तुरंत सो जाते हैंए ऐसा लगातार करने से उनके एसिडिटी की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है। टूरिंग जॉब करने वालों के लिए हमेशा संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करना एक समस्या बनी रही हैए ऐसे में वो जंक फूड्स को पेट भरने के झटपट विकल्प के रूप में चुनते हैंए इनके सेवन से एसिडिटी होने का खतरा बढ़ जाता है।

पाचन तंत्र को रखें दुरूस्त:

  • आप जब भी सो कर उठेंए एक गिलास कुनकुना नींबू पानी अवश्यव पिएं।
  • अधिक तला-भुना और मसालेदार भोजन न करें।
  • खाने को धीरे-धीरे और चबाकर खाएं। तीन बार मेगा मील खाने की बचाए कुछ-कुछ घंटों के अंतराल पर मिनी मील खाएं।
  • खाने के तुरंत बाद न सोएं। थोड़ी देर टहलें। इससे पाचन भी ठीक होगा और पेट भी नहीं फूलेगा।
  • जिन लोगों को पहले से ही एसिडिटी की समस्या है वो अधिक मसालेदार खट्टे फल चॉकलेट्स पुदीना टमाटर सॉस अचार चटनी सिरके आदि का सेवन न करें।
  • मौसमी फल और सब्जि यों का सेवन करें।
  • चायए कॉफी और कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का इस्तेेमाल कम करें।
  • जंक फूड और स्ट्रीरट फूड न खाएं।
  • संतुलित भोजन करें।
  • धुम्रपान और शराब से दूर रहें।
  • अपने भोजन में अधिक से अधिक रेशेदार भोजन को शामिल करें।
  • अच्छेभ बैक्टी रिया को सपोर्ट देने के लिए प्राबायोटिक भोजन जैसे दही और योगर्ट खाएं। लहसुन और केला भी पाचनतंत्र को दुरूस्तर रखते हैं।
  • जंक फूड और स्ट्री ट फूड न खाएं।
  • ढेर सारा पानी पिएं।
  • तनाव भी कब्जी का एक प्रमुख कारण है इसलिए तनाव से दूर रहने की हर संभव कोशिश करें।
  • तनाव न पालेंय मानसिक शांति के लिए ध्यान करें।
  • शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। एक्सारसाइजए योगा और पैदल चलने की आदत डालें।
  • सर्वागसनए उत्तांनपादासनए भुजंगासन जैसे योगासन करने से पाचन संबंधी विकार दूर होते हैं और पाचन तंत्र मजबूत होता है।

ऐसे में जरूरी है बैलेंस डाइट लेना। जानते हैं वर्किंग वुमन को अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए और कैसा हो डाइट प्लान।

  • अनाज जरूर लें:

अनाज में कई प्रकार के पोषक तत्व जैसे फाइबरए मिनिरल्सए विटामिंसए प्रोटीन और कैल्शियम पाए जाते हैं। वहीं साबुत अनाज में इन पोषक तत्वों की मात्रा अधिक पाई जाती है। इसलिए अनाज की तुलना में साबुत अनाज और भी बेहतर है।

  • हरी सब्जियां:

डाइट में रोजाना कम से कम २ हरी और सीजनल सब्जियों को शामिल करें। हरी सब्जियों में कैलोरी की मात्रा कम होने के साथ कई तरह के पोषक तत्व जैसे पोटैशियमए विटामिन और फाइबर अधिक रहते हैं।

  • मौसमी फल:

वर्किंग और नॉन वर्किंग वुमन को रोजाना एक मौसमी फल जरूर लेना चाहिए। इससे शरीर में फलों में विटामिंसए कैल्शियम और फाइबर की पर्याप्त मात्रा मिल जाती है।

  • डेयरी प्रोडक्ट व लिक्विड डाइट:

वर्किंग वीमन के लिए जरूरी है कि उसके शरीर के जरूरी पोषक तत्वों की कमी न हो। इसके लिए दूध एक सर्वश्रेष्ठ फूड है। जिसमें कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।

ऐसा हो डाइट प्लान

  • ब्रेकफास्ट:

वर्किंग वुमन को कभी भी सुबह का नाश्ता नहीं स्किप करना चाहिए क्योंकि दिनभर के लिए शरीर को मिलने वाली ऊर्जा के लिए यह बेहद जरूरी है कि नाश्ता किया जाए। इसके लिए नाश्ते में आप दूधए दलियाए कॉर्नफ्लेक्सए सैंडविच आदि ले सकती हैं। इसके अलावा अगर जल्दी में हैं तो फू्रट चाट भी तैयार कर सकती हैं इसके लिए सेबए पपीताए अनार को ले सकती हैं। इसके अलावा एक गिलास दूध के साथ ड्राई फू्रट्स भी लेना बेहतर विकल्प है।

  • लंच:

कामकाजी महिलाओं को आमतौर पर लंच में सब्जीए दालए चपाती और सलाद को शामिल करना चाहिए। वहीं गर्मी के दिनों में दही या छाछ लेना चाहिए। हरी सब्जियों में जैसे ब्रोकलीए पालक आदि ले सकती हैं। इसके अलावा कम तेल में बनी पनीर की भुजिया भी लंच में ले सकती हैं। लंच में सलाद जरूर लें। सलाद में शिमला मिर्चए खीराए ककड़ीए किशमिश और थोड़ा.सा नींबू डालकर खाएं। जिससे इसका स्वाद बढ़ जाएगा।

  • इवनिंग स्नैक्स:

लंच के कुछ घंटों के बाद भूख लग जाती है ऐसे में फल या स्प्राउट्स ले सकती हैं।

  • डिनर:

डिनर हमेशा ही सोने से दो घंटे पहले लें ताकि ये आसानी से पच सके। खाने में अधिक तेल मसाले वाली चीजें शामिल न करें। इसलिए रात के खाने में गेंहू की चपाती और कम मसाले वाली सब्जी लें। इससे ऊर्जा मिलने के साथ पाचन भी बेहतर रहता है। साथ ही कोशिश करें की २० मिनट की वॉक जरूर करें। यह भी खाने को पचाने का एक बेहतर जरिया है। जिसे जरूर अपने नियमित रूटीन का हिस्सा बनाएं। ऐसा रूटीन फॉलो करके आप खुद को फिट रख सकेंगी साथ ही घर और ऑफिस में अपनी जिम्मेदारियां बेहतर तरीके से निभा सकेंगी।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Translate »