मॉनसून में होने वाली पाचन तंत्र की गड़बडियों से बचें

Live News
भारतीय और पाक सेना के बीच कल होगी फ्लैग मीटिंग, जानें क्यों हो रही अचानक ये बैठकसमंदर में और ताकतवर होगा भारत, फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील मंजूर30 अप्रैल की रात 9 बजे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट; जानें- वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम बोर्ड और क्या करने वाला हैचिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामनेफर्जी डिग्रियां, चोरी का आरोप, इस 'नकली' डॉक्टर की असली धोखाधड़ी की कहानी सुन हो जाएंगे हैरानदिल्ली समेत 8 राज्यों में हीटवेव का येलो अलर्ट लेकिन इस दिन होगी बारिश, इन 9 राज्यों में भी बरसेंगे बादलमुश्किलें आसान करेगा नया Aadhaar App, आधार कार्ड साथ रखने की नहीं होगी जरूरत, जानें आईटी मंत्री ने क्या कहाअमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ की समीक्षा बैठक, कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे का किया आह्वानPM मोदी से मिले दुबई के शहजादे शेख हमदान, रक्षा समेत इन क्षेत्रों में संबंध को बढ़ाएंगे भारत और UAEकेंद्र ने थलापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF ने संभाला जिम्मा
भारतीय और पाक सेना के बीच कल होगी फ्लैग मीटिंग, जानें क्यों हो रही अचानक ये बैठकसमंदर में और ताकतवर होगा भारत, फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने के लिए मेगा डील मंजूर30 अप्रैल की रात 9 बजे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट; जानें- वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम बोर्ड और क्या करने वाला हैचिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामनेफर्जी डिग्रियां, चोरी का आरोप, इस 'नकली' डॉक्टर की असली धोखाधड़ी की कहानी सुन हो जाएंगे हैरानदिल्ली समेत 8 राज्यों में हीटवेव का येलो अलर्ट लेकिन इस दिन होगी बारिश, इन 9 राज्यों में भी बरसेंगे बादलमुश्किलें आसान करेगा नया Aadhaar App, आधार कार्ड साथ रखने की नहीं होगी जरूरत, जानें आईटी मंत्री ने क्या कहाअमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ की समीक्षा बैठक, कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे का किया आह्वानPM मोदी से मिले दुबई के शहजादे शेख हमदान, रक्षा समेत इन क्षेत्रों में संबंध को बढ़ाएंगे भारत और UAEकेंद्र ने थलापति विजय की सुरक्षा बढ़ाई, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी, CRPF ने संभाला जिम्मा

बरसात के मौसम ने दस्तक दे दी है। बदलते मौसम से हमारा शरीर प्रभावित न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। मौसम में बदलाव के साथ इम्यून सिस्टम और पाचन तंत्र में बदलाव होने लगते हैं। बरसात में पाचन तंत्र से संबंधित कईं समस्याएं हो जाती हैं। इस दौरान लोगों को अपच से लेकर फूड पॉइजनिंग, डायरिया जैसी कईं स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बरसात में स्वस्थ रहने के लिए विशेष सावधानियां बरतना आवश्यक होता है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इस मौसम में पाचन तंत्र से संबंधित कौन-कौन सी समस्याएं अधिक होती है और इनसे कैसे निपटा जाए।

पाचन प्रणाली के तीन गुण:

एक अच्छी पाचन प्रणाली के तीन गुण होते हैं- पाचन, अवशोषण, निरसन। यानी स्वस्थ पाचन प्रणाली वही है जो भोजन को पचाए, सेहतमंद पदार्थों को स्वस्थ शरीर के लिए इस्तेमाल करे और बेकार और विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर कर दे। इन्हीं चीजों से हमारा शरीर स्वस्थ होता है और रोगों को रोकने की क्षमता मजबूत होती है।
हमारे पेट में मौजूद पाचक एंजाइम और एसिड खाए गए भोजन को तोड़ते हैं। जिससे कि पोषक पदार्थ शरीर में अवशोषित हो पाते हैं। जो भी भोजन हमारे पेट में पूरी तरह नहीं पच पाता है, वह शरीर के लिए बेकार होता है। 

भोजन को अच्छे से चबाना जरूरी

भोजन के अच्छी तरह पचने की शुरुआत हमारे मुंह से होती है। जी हां, जब हम भजन को अच्छे से चबाते हैं तो वह उतनी ही अच्छी तरह से पचता भी है, क्योंकि इससे भोजन छोटे-छोटे टुकड़ों में बंटकर लार में मिल जाता है। लार से सने हुए ये छोटे-छोटे टुकड़े पेट में अच्छी तरह से टूट जाते हैं और शरीर को पोषण देने के लिए छोटी आंत में पहुंचते हैं।

अगर आप अपने पाचन तंत्र को मजबूत रखना चाहते हैं तो इसके लिए न केवल सही भोजन का चुनाव जरूरी है बल्कि भोजन को अच्छे से चबा कर खाना भी जरूरी है। अगर हम जल्दी जल्दी में खाना निगलते हैं और खाने के साथ हम सादा पानी भी पीते हैं तो इस तरह भोजन पेट में ठीक से टूट नहीं पाएगा जिससे उसके पचने की प्रक्रिया बिगड़ जाएगी। तो बेहतर यही है कि खाना खाने से कम से कम तीस मिनट पहले व तीस मिनट बाद में ही पानी पिएं।

मॉनसून में होने वाली परेशानियां:

  • पाचन तंत्र का धीमा हो जाना:

मानसून में जठराग्नि मंद पड़ जाती है, जिससे पाचन प्रक्रिया प्रभावित होती है।  पेट के अंदर का शारीरिक ताप जो भोजन पचाने का काम करता है उसे जठराग्नि कहते हैं। बरसात के पानी और कीचड़ से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहन निकलने से कतराते हैं, जिससे शारीरिक सक्रियता कम हो जाती है। इस तरह हमारा पाचन तंत्र नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है। इससे बचने के लिए हल्के, संतुलित और पोषक भोजन का सेवन करें। शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, बारिश के कारण अगर आप टहलने नहीं जा पा रहे हैं या जिम जाने में परेशानी हो रही है तो घर पर ही वर्क आउट करें।

  • अपच:

बरसात में पाचक एंजाइमों की कार्य प्रणाली भी प्रभावित होती है, इससे भी खाना ठीक प्रकार से नहीं पच पाता है। बरसात में लोगों को तरह-तरह की चीजें खाने का मन करता है जिससे तैलीय, मसालेदार भोजन और कैफीन का सेवन जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है, इससे भी अपच की समस्या हो जाती है। नम मौसम में कीड़े और सूक्ष्म जीव अधिक मात्रा में पनपते हैं, इनसे होने वाले संक्रमण से भी अपच की समस्या बढ़ी जाती है।

  • डायरिया:

डायरिया एक खाद्य और जलजनित रोग है। ये दूषित खाद्य पदार्थों और जल के सेवन से होता है। वैसे तो ये किसी को कभी भी हो सकता है, लेकिन बरसात में इसके मामले काफी देखने को मिलते हैं। दस्त लगना इसका सबसे प्रमुख लक्षण है। पेट में दर्द और मरोड़ होना, बुखार, मल में खून आना, पेट फूलना जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। फूड पॉइजनिंग के कारण भी डायरिया हो जाता है।

  • फूड पॉइजनिंग:

फूड पॉइजनिंग तब होती है जब हम ऐसे भोजन का सेवन करते हैं जो बेक्टीरिया, वाइरस, दूसरे रोगाणुओं या विषैले तत्वों से संक्रमित होता है। बरसात के मौसम में नमी और कम तापमान के कारण रोगाणुओं को पनपने के लिए एक उपयुक्त वातावरण मिल जाता है। इसके अलावा बरसात में कीचड़ और कचरे के कारण जगह-जगह गंदगी फैल जाती है, इससे भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि बरसात में फूड पॉइजनिंग के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं। इस मौसम में बाहर का बना हुआ खाना खाने या फिर अधिक ठंडे पदार्थों के सेवन से भी फूड पॉइजनिंग की आशंका बढ़ जाती है। बरसात के मौसम में खानपान का खास ध्यान रखें।

बरसात में पाचन तंत्र को दुरूस्त रखने और बीमारियों से बचने के लिए इन बातों का खास ख्याल रखें:-

  • संतुलित, पोषक और आसानी से पचने वाले भोजन का सेवन करें।
  • कच्चे खाद्य पदार्थ को नमी बहुत जल्दी पकड़ लेती है इसलिए वहां बैक्टीरिया आसानी से पनप पाते हैं। इसलिए यही बेहतर रहेगा कि कच्ची सब्जियां वगैरह न खाएं सलाद के रूप में भी नहीं।
  • इस मौसम में फंफूद जल्दी लग जाती है, इसलिए ब्रेड-पाव आदि खाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की उसमें कहीं फफूंद तो नहीं लगी है। साथ ही ब्रेड-पाव के एक ही पैकेट को ज्यादा दिनों तक न इस्तेमाल करें।
  • सड़क किनारे लगे ठेले और ढाबों पर न खाएं क्योंकि इस तरह के भोजन से संक्रमण का खतरा अधिक होता है।
  • ऐसा खाना खाएं, जिससे एसिडिटी कम से कम हो।
  • बारिश के मौसम में मांस, मछली और मीट खाने से फूड पॉइजनिंग की आशंका बढ़ जाती है। इस मौसम में कच्चा अंडा और मशरूम खाने से भी बचें।
  • बरसात में तले हुए भोजन को खाने का मन तो बहुत करता है लेकिन उनसे दूर रहना ही बेहतर है क्योंकि इससे पाचन क्षमता कम होती है। कम मसाले और कम तेल वाला भोजन पाचन समस्याओं से बचाता है।
  • अधिक नमक वाले खाद्य पदार्थ जैसे अचार, सॉस आदि न खाएं या कम खाएं क्योंकि यह शरीर में पानी को रोकते हैं और इससे पेट फूलता है।
  • फलों और सब्जियों के जूस का भी कम मात्रा में सेवन करें।
  • ओवर ईटिंग से बचें और तभी खाएं जब आपको तेज भूख महसूस हो।
  • ठंडे और कच्चे भोजन की बजाए गर्म भोजन जैसे सूप, पका हुआ खाना खाएं।
  • फिल्टर किए हुए या उबले पानी का सेवन करें।
  • एक्सपाइरी डेट की चीजें बिल्कुल न खाएं।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Translate »