ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) जल्द ही बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अभी से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। बिहार की विभिन्न विश्वविद्यालयों में बीएड कोर्स के लिए 35,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग: ₹1,000
- EWS/OBC: ₹750
- SC/ST: ₹500
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा।
बिहार बीएड CET 2025: पात्रता मानदंड
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (बैचलर डिग्री) होनी चाहिए।
बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025: आवेदन प्रक्रिया
- LNMU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- शुल्क भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
बिहार बीएड CET 2025: परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा 120 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) की होगी
- कुल 2 घंटे की अवधि होगी
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
- उम्मीदवारों को उत्तर OMR शीट पर ब्लू या ब्लैक बॉलपॉइंट पेन से अंकित करने होंगे
विषयवार प्रश्नों की संख्या एवं अंक
- जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन (बीएड प्रोग्राम के लिए) – 15 प्रश्न (15 अंक)
- जनरल संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन (शिक्षा शास्त्री प्रोग्राम के लिए) – 15 प्रश्न (15 अंक)
- जनरल हिंदी – 15 प्रश्न (15 अंक)
- लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग – 25 प्रश्न (25 अंक)
- सामान्य ज्ञान (जनरल अवेयरनेस) – 40 प्रश्न (40 अंक)
- स्कूलों में शिक्षण-अधिगम का माहौल – 25 प्रश्न (25 अंक)
जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है!
AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है।
हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें।
आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।