अमित शाह ने हिसार में किया महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण, ICU और PG छात्रावास की दी सौगात

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण, नवनिर्मित ICU का लोकार्पण और PG छात्रावास का शिलान्यास किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं।

हरियाणा की भूमि – संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक

अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की धरती ने महाभारतकाल से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक देश के लिए अद्वितीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने बीते 76 वर्षों में अपनी मेहनत, संस्कृति और बलिदान से भारत के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है।

स्वास्थ्य और शिक्षा में नई ऊंचाइयां

मेडिकल कॉलेज के विकास की सराहना करते हुए अमित शाह ने बताया कि यहां हर साल 5 लाख मरीज OPD सेवाओं का लाभ उठाते हैं और 180 छात्र मेडिकल शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने श्री ओ. पी. जिंदल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सोच ने समाज सेवा को व्यवसाय से पहले रखा, जिससे यह संस्थान लगातार आगे बढ़ रहा है।

महाराजा अग्रसेन – समृद्धि और समाजवाद के प्रेरणास्रोत

श्री शाह ने महाराजा अग्रसेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी शासक थे, जिन्होंने समाज में समानता और आर्थिक सहयोग का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनकी नीति के अनुसार, हर नए आगंतुक को एक ईंट और एक रुपया दिया जाता था, जिससे राज्य में कोई भी व्यक्ति बेघर या बेरोजगार न रहे।

प्रधानमंत्री मोदी – महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चल रहे हैं आगे

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया और सामाजिक कल्याण योजनाओं के जरिए देश की तस्वीर बदल दी। उन्होंने बताया कि:

  • 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले।
  • 81 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
  • 11 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन, 12 करोड़ को शौचालय और 15 करोड़ को नल से जल मिला।
  • 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिला।

मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में ऐतिहासिक सुधार

अमित शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने 64,000 करोड़ रुपये से मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया है:

  • 730 पब्लिक हेल्थ लैब्स और 4382 ब्लॉक हेल्थ यूनिट्स स्थापित की गईं।
  • 2014 में देश में केवल 7 AIIMS थे, अब 23 AIIMS कार्यरत हैं।
  • मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 766 हो गई।
  • MBBS सीटें 51,000 से बढ़कर 1,15,000 हो गईं, और 85,000 नई सीटें जल्द जोड़ी जाएंगी।
  • अगले 5 वर्षों में देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा।

हरियाणा – डबल इंजन सरकार का बेहतरीन उदाहरण

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं, जहां 80,000 युवाओं को बिना रिश्वत और सिफारिश के नौकरी मिली।

  • हरियाणा के खिलाड़ियों ने 10 साल में 3 गुना पदक जीते।
  • बासमती चावल का सबसे बड़ा निर्यातक हरियाणा बना।
  • भारतीय सेना में हर 10वां जवान हरियाणा से है।
  • 24 फसलों को MSP का लाभ सबसे पहले हरियाणा में मिला।

मोदी सरकार से हरियाणा को 1.43 लाख करोड़ रुपये का सहयोग

  • 72,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं।
  • 54,000 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट्स।
  • 1.26 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य।

हरियाणा की प्रगति का नया अध्याय

श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य का बजट 37,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। उन्होंने हरियाणा को विकास, समृद्धि और सुशासन का आदर्श राज्य बताया और कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से हरियाणा नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »