प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मधुबनी में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लिया और राज्य को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने रेल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, मौन रखकर की। उन्होंने कहा, “यह हमला भारत की आत्मा पर था, और इसके दोषियों को उनकी कल्पना से परे सज़ा दी जाएगी।”

पंचायतों का डिजिटलीकरण और सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते एक दशक में देश की 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। इससे जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र और भूमि स्वामित्व जैसे दस्तावेजों की प्राप्ति आसान हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में 30,000 नए पंचायत भवनों का निर्माण हुआ है।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना बिहार
प्रधानमंत्री ने बिहार में पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने की ऐतिहासिक पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि “आज सामाजिक न्याय की असली तस्वीर बिहार की पंचायतों में दिखती है।” साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए शुरू किए गए ‘लखपति दीदी’ अभियान और ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम की भी चर्चा की, जिससे बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना में बिहार को बढ़त
मोदी ने कहा कि “देश में बीते दस वर्षों में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए हैं, जिनमें बिहार को अकेले 57 लाख घर मिले हैं। आने वाले वर्षों में गरीबों को 3 करोड़ और घर देने का लक्ष्य है।”
स्वास्थ्य और शिक्षा में बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री ने बताया कि बिहार के दरभंगा में एम्स और झंझारपुर में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में 10,000 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र और 800 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, जिससे गरीबों को दवाइयों में 80% तक की बचत हो रही है।
रेल, सड़क और कनेक्टिविटी का विस्तार
प्रधानमंत्री ने सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन, पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल, और कई नई रेल लाइनों व रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। उन्होंने दरभंगा और पटना एयरपोर्ट के विस्तार की जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
कृषि और मखाना किसानों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री ने बताया कि मिथिला का मखाना अब सुपरफूड के रूप में वैश्विक पहचान पा चुका है। मखाना अनुसंधान केंद्र को राष्ट्रीय दर्जा मिला है और इसके विकास के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में मत्स्य पालन और किसान क्रेडिट कार्ड से भी किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को खोज-खोजकर सज़ा देगा। आतंकवाद के बचे हुए अड्डों को खत्म करने का समय आ गया है।” उन्होंने कहा कि “देश की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।”
विकसित बिहार – विकसित भारत
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा, “तेजी से विकास के लिए शांति और सुरक्षा अनिवार्य है। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार आवश्यक है। पंचायती राज दिवस पर यह संकल्प दोहराया गया है कि देश का हर कोना तरक्की के रास्ते पर चलेगा।”