🙏 सावन का पहला सोमवार शिव उपासना का श्रेष्ठ अवसर है।
आज से आरंभ होता है वह पावन समय, जब श्रद्धा, संयम और सेवा की त्रिवेणी जीवन को पवित्र बनाती है।

आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (ट्रस्ट) इस शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को श्रावण मास और प्रथम सोमवारी की हार्दिक शुभकामनाएं।
🚩 आइए, इस सावन हम सिर्फ पूजा ही नहीं,
🌱 पर्यावरण की रक्षा,
🧓 वरिष्ठजनों की सेवा,
🤝 मानव कल्याण के संकल्प के साथ शिव भक्ति को कर्म में बदलें।
इस पावन दिवस पर संकल्प लें —
“भक्ति के साथ सेवा भी हमारी शिव आराधना है।” हर-हर महादेव!