दिल्ली, हिन्दी की गूंज संस्था के राष्ट्रीय संयोजक और सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार नरेन्द्र सिंह ” नीहार ” को सृजन संस्था ( श्री गंगानगर, राजस्थान ) की ओर से नोजगे पब्लिक स्कूल के भव्य सभागार में आयोजित वार्षिक समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश के 14 विद्वानों को विभिन्न विधाओं के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदु देवी टांक, विशिष्ट अतिथि नोजगे स्कूल के एम डी डा पी एस सूदन, और अध्यक्षता डॉ. मंगतराम बादल ने की। कार्यक्रम का सरस और जीवंत संचालन डॉ. संदेश त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के अध्यक्ष मेजर डॉ. अरुण शहैरिया ” ताहिर “तथा महासचिव डॉ .कृष्ण कुमार आशू ने किया। कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार और पत्रकारों के साथ वरिष्ठ बाल कहानीकार गोविन्द शर्मा का सानिध्य उल्लेखनीय रहा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार मंगत बादल ने कहा कि-“पुरस्कार मिलना किसी भी लेखक के लिए कसौटी नहीं होती है लेकिन ये उसे प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। “
नीहार जी की इस उपलब्धि से हिंदी की गूंज परिवार में हर्ष और प्रसन्नता का माहौल है। संस्था के पदाधिकारियों और शाखा प्रमुखों के साथ- साथ देश-विदेश से निरंतर बधाई संदेश मिल रहे हैं।
