हंसी, भावनाओं और बहनों के बंधन की कहानी — ‘बड़ा करारा पूदणा’ की टीम ने लुधियाना में मचाई धूम!

ट्रेलर और टाइटल ट्रैक को मिली जबरदस्त सफलता के बाद, फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची पंजाब प्रमोशन टूर पर।

ट्रेलर और मोहाली में लॉन्च हुए टाइटल ट्रैक को दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, फिल्म ‘बड़ा करारा पूदणा’ की टीम अपनी प्रमोशनल यात्रा जारी रखते हुए लुधियाना पहुंची, जहां एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

हंसी, भावनाओं और बहनों के बंधन की कहानी — ‘बड़ा करारा पूदणा’ की टीम ने लुधियाना में मचाई धूम!

इस मौके पर फिल्म की प्रतिभाशाली टीम — उपासना सिंह, शीबा, मन्नत सिंह के साथ प्रोड्यूसर माधुरी विश्वस भोसलें मौजूद रहीं। चंडीगढ़ में हुई सफल प्रमोशनल मीट के बाद, लुधियाना का यह आयोजन फिल्म के प्रचार अभियान का एक और अहम पड़ाव साबित हुआ, जहां फैन्स ने टीम पर प्यार की बारिश कर दी।

कहानी छह बिछड़ी बहनों की है, जो किस्मत के चलते दोबारा एकजुट होती हैं, जब उन्हें अचानक हुए गिद्धा मुकाबले में हिस्सा लेना पड़ता है। जो शुरुआत में सिर्फ यादों का मिलन होता है, वह आगे चलकर अपनी-अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों से जूझने, टूटे रिश्तों को जोड़ने और एक-दूसरे मे ताक़त ढूंढने का सफ़र बन जाता है।

7 नवंबर 2025 को विश्वभर में रिलीज़ होने जा रही ‘बड़ा करारा पूदणा’ दर्शकों के लिए हंसी, भावनाओं और पंजाबी संस्कृति से भरी एक दिल छू लेने वाली सिनेमाई प्रस्तुति लेकर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »