नगर निगम अलीगढ़ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में “मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (CM-VNY)” के अंतर्गत ग़रीब दिव्यांगजन व समाज के निचले पायदान पर बैठे नागरिकों को विवाह, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों हेतु एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुलभ सुविधा प्रदान की दिशा में मथुरा बाईपास स्थित निकट इगलास पम्पिंग स्टेशन के पास नगर निगम भूमि पर 1891 वर्गमीटर में 10 करोड़ 11 लाख की लागत से बारात घर का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ इसके निर्माण कार्य का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि
बारात घर प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीएनडीएस द्वारा संचालित लगभग 10.11 करोड़ रुपये की स्वीकृत/पुनरीक्षित लागत वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 18 मार्च 2025 को स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके उपरांत 1 अगस्त 2025 से कार्य प्रारंभ किया जाना निर्धारित है परियोजना को 31 अक्टूबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मैरिज हॉल भवन का कुल क्षेत्र 1891 वर्गमीटर होगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं का समुचित समावेश किया गया है। भूतल पर 150 व्यक्तियों की क्षमता वाला विशाल मैरिज हॉल, दो अटैच शौचालय के साथ विश्राम कक्ष, एक कार्यालय, पैंट्री सहित रसोईघर एवं प्रवेश लॉबी तथा डाइनिंग हॉल का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका क्षेत्रफल 940 वर्गमीटर है।
नगर आयुक्त ने बताया कि प्रथम तल पर नौ अटैच बाथरूम सहित कक्ष एवं दो डॉरमिटरी का निर्माण किया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 621 वर्गमीटर है। द्वितीय तल में एक हॉल, दो स्टोर रूम तथा एक घरेलू एवं फायर टैंक सहित कुल 150 वर्गमीटर क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एक 85 वर्गमीटर का गेस्ट रूम, 21 वर्गमीटर का गार्ड रूम, 59 वर्गमीटर का टॉयलेट तथा 15 वर्गमीटर का मीटर रूम भी परिसर में निर्मित किए जा रहे हैं।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा विश्व स्तरीय सुख सुविधाओं से लैस यह शहर का पहला बारात घर होगा और प्रदेश में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस अब तक तक का सबसे बड़ा बारात घर भी होगा। बारात घर का पूरा परिसर नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को विवाह, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों हेतु एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुलभ सुविधा प्रदान करेगा।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अलीगढ़ में विकास कार्य व अभिनव कार्य एक मिसाल बना रहे है। नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाने की दिशा में अलीगढ़ नगर निगम के इस बोर्ड के कार्यकाल को नागरिक हमेशा याद रखेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा निश्चित रूप से महापौर व नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगरीय विकास तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम में पार्षद हाफ़िज़ अब्बासी, आसिफ अल्वी, मुख्य अभियंता वीके सिंह अधिशासी अभियंता बिजेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी स्टेनो देश दीपक, मीडिया सहायक अहसान रब रोहित तोमर आदि मौजूद है।