लगभग 11 लाख 13 हज़ार की लागत से वार्ड 72 भुजपुरा क्षेत्र में पार्षद हाफिज अब्बासी के मकान से जीशान के मकान तक लिंक गलियों में सड़क व नाली निर्माण के निर्माण कार्य में स्थानीय पार्षद हाफ़िज़ अब्बासी ने नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा से मिलकर निर्माण सामग्री में मिलावट और दोयम दर्जे के निर्माण करने की शिकायत की थी। नगर आयुक्त ने पार्षद की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंगलवार दोपहर में वार्ड 72 भुजपुरा क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय पार्षद और निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता वीके सिंह अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता और मानक का भौतिक सत्यापन किया।

निरीक्षण में वार्ड 72 में नगर आयुक्त को ठेकेदार जोगिंदर सिंह द्वारा बनाई गई नाली में बिना बेस के नाली निर्माण किया हुआ मिला मौके पर नगर आयुक्त ने नाली के निर्माण सामग्री को खुदवाकर चेक किया दोयम दर्जे के निर्माण सामग्री के इस्तेमाल और घटिया निर्माण कार्य को देखकर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता से नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद अवर अभियंता श्रीमती पूनम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने खराब निर्माण कार्य करने पर संबंधित ठेकेदार जोगिंदर सिंह के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई के साथ-साथ फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा शहर के विकास कार्यों में लापरवाही निर्माण कार्यों में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी निर्माण कार्यों के लिए प्रथम दृष्टा अवर अभियंता की कार्य के प्रति लापरवाही और ठेकेदार द्वारा खराब निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए वेतन रोकने, प्रतिकूल प्रविष्टि देने व ठेकेदार के विरुद्ध जुर्माने के साथ-साथ फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की गई है।