
नववर्ष 2026 का शुभारंभ हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा, नई संभावनाओं और नए संकल्पों के साथ हो रहा है। नया वर्ष केवल कैलेंडर का बदलना नहीं होता, बल्कि यह आत्ममंथन, अनुभवों से सीख लेने और भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा तय करने का अवसर भी होता है। बीते वर्ष की चुनौतियों, उपलब्धियों और अनुभवों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना ही नववर्ष की सच्ची भावना है। हम कामना करते हैं कि वर्ष 2026 आपके जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, मानसिक शांति, पारिवारिक सुख, आर्थिक स्थिरता और निरंतर प्रगति लेकर आए।
एवीके न्यूज सर्विस सत्य, निष्पक्षता और जनहित को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता के मूल्यों पर दृढ़ता से कायम है। बीते वर्षों में पाठकों, दर्शकों और सहयोगियों से मिले विश्वास और समर्थन ने हमें और अधिक जिम्मेदार, सजग और उत्तरदायी बनाया है। नववर्ष 2026 में भी हमारा उद्देश्य विश्वसनीय समाचार, तथ्यपरक विश्लेषण और समाजोपयोगी विषयों के माध्यम से जनता तक सही जानकारी पहुँचाना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहेगा।
यह नया वर्ष व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर नए अवसरों का द्वार खोले—युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के नए मार्ग, किसानों के लिए उन्नत तकनीक और आयवर्धन के अवसर, उद्यमियों के लिए नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा, तथा आम नागरिकों के लिए सुरक्षित, समावेशी और सशक्त समाज का निर्माण। हमें विश्वास है कि विज्ञान, तकनीक, डिजिटल नवाचार, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में भारत वर्ष 2026 में भी नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा और वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान को और मजबूत करेगा।
आइए, इस नववर्ष पर हम सभी सकारात्मक सोच, ईमानदार परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें। सामाजिक सौहार्द, आपसी सम्मान, संवाद और सहयोग की भावना को और मजबूत करें। एक-दूसरे के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी ही स्वस्थ समाज की पहचान है।
वहीं आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (ट्रस्ट) समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों के कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के लिए निरंतर कार्यरत रहा है। नववर्ष 2026 में भी हमारा संकल्प है कि मानवीय मूल्यों, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को केंद्र में रखकर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास जारी रखे जाएं। हमारा विश्वास है कि सशक्त समाज की नींव सहयोग, संवेदना और समावेशन से ही मजबूत होती है।

एक बार फिर एवीके न्यूज सर्विस परिवार और आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (ट्रस्ट) की ओर से आप सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह वर्ष आपके जीवन में सफलता, संतोष, खुशहाली और सकारात्मक बदलाव लेकर आए—इसी मंगलकामना के साथ।