करदाताओं को संपत्ति कर जमा करने के लिए नगर आयुक्त ने की अपील

संपत्ति कर जमा करने के लिए अंतिम मौका- नगर आयुक्त ने जनता की सहूलियत को देखते हुए लिया निर्णय-03 दिसम्बर 2026 हजरत अली जन्म दिवस एवं साप्ताहिक अवकाश को खुलेगा नगर निगम कैश काउंटर

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संपत्ति कर जमा करने के लिए 03 दिसम्बर 2026 हजरत अली जन्म दिवस एवं साप्ताहिक अवकाश रविवार को भी नगर निगम हाउस टैक्स काउंटर को खोले रखने के आदेश जारी किए हैं।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया वर्तमान (वित्तीय वर्ष-2025-26) में सम्पत्ति कर जमा करने के लिए 03 दिसम्बर 2026 हजरत अली जन्म दिवस एवं साप्ताहिक अवकाश रविवार को समान्य दिवस के भाँति सम्पत्ति कर विभाग एवं कैश काउन्टर खुला रहेगा। कर विभाग से सम्बन्धित समस्त कर्मचारी समय से उपस्थित रहेंगे। कर निरीक्षक / कर एकत्रक अपने-अपने क्षेत्र में E-POS मशीन से वसूली करते हुए 3.00 बजे तक खजाने में धनराशि जमा कराया जाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे कोई भी करदाता वंचित न रहें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Translate »