” नमामि गंगे के स्वयं सेवकों ने गंगा पार रेती पर की स्वच्छता “
नववर्ष के प्रथम दिन गंगा पार जाकर लोगों ने खूब आनंद उठाया लेकिन गंदगी वहीं छोड़ गए ।शुक्रवार को नमामि गंगे के स्वयंसेवी सदस्यों ने गंगा सेवक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में रेती पर फैले प्लास्टिक के पैकेट, पानी की खाली बोतलें व अन्य गंदगी को एकत्रित कर निस्तारण किया ताकि वह गंगा जल में न जाने पाए । रेती पर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को हिदायत दी गई की कूड़ेदान अवश्य रखें । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा हमारी हैं गंगा के घाट हमारे हैं अतः इनके स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारी है ।



मां गंगा हमारी आस्था , आध्यात्मिकता, आजीविका के साथ-साथ विश्व की धरोहर हैं । नागरिकों से अपील है कि गंगा तट की स्वच्छता में सहयोगी बने । श्रमदान में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, आशीष शर्मा, सचिन तिवारी, अजय यादव , सुशांत सिंह राजपूत, मोहित कुमार उपस्थित रहे ।

