आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (ट्रस्ट) और एवीके न्यूज़ सर्विस की ओर से आप सभी को ज्ञान, विद्या, कला और संस्कारों के महापर्व वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
वसंत पंचमी न केवल ऋतुराज वसंत के आगमन का प्रतीक है, बल्कि यह जीवन में नवीन ऊर्जा, आशा और सृजनशीलता का संचार भी करती है। इस पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना कर हम ज्ञान, विवेक, सद्बुद्धि और सृजनात्मक सोच की कामना करते हैं। यह पर्व हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।

पीले रंग की छटा, खिलते फूल और मधुर वातावरण यह संदेश देते हैं कि जीवन में सकारात्मकता, परिश्रम और निरंतर सीखने की भावना से ही प्रगति संभव है। आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (ट्रस्ट) समाज सेवा, शिक्षा और मानव कल्याण के मूल्यों को सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है, वहीं एवीके न्यूज़ सर्विस सत्य, जिम्मेदार और जनहितकारी पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक करने के अपने दायित्व पर अडिग है।
इस शुभ दिन पर हम कामना करते हैं कि माँ सरस्वती की कृपा से आपके जीवन में ज्ञान, सफलता, शांति और समृद्धि का वास हो।
आपका जीवन वसंत की तरह उल्लास और उजास से परिपूर्ण हो।