बारहद्वारी के 32 दुकानदारों ने दुकानों को खाली करने की नगर निगम को दी लिखित सहमति

नगर आयुक्त ने सालों पुरानी दुकानदारो की समस्या को किया निस्तारित-

अलीगढ़ : स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड  द्वारा शहर के यातायात सुधार, व्यावसायिक व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए ₹49.89 करोड़ की लागत से पुराने शहर के बारहद्वारी क्षेत्र में शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं मल्टी लेवल कार पार्किंग परियोजना का निर्माण कराया गया है। स्मार्ट सिटी की परियोजना लंबे समय से फायर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त न होने के कारण क्रियाशील होने में विलंब का सामना कर रही थी।

इस परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त एवं सीईओ,अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बीते दिनों बैठक कर बारहद्वारी क्षेत्र के दुकानदारों के साथ संवाद स्थापित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा दुकानदारो से निरंतर वार्ता व बैठक के परिणामस्वरूप बारहद्वारी के सराय लावरिया की साइड स्थित कुल 32 दुकानदारों द्वारा नगर निगम को लिखित रूप में अपनी दुकानों को खाली करने की सहमति प्रदान की गई है। इस संबंध में सभी दुकानदारों द्वारा शपथपत्र भी प्रस्तुत किए गए हैं।

दुकानदारों द्वारा यह सहमति इस आश्वासन के आधार पर दी गई है कि नगर निगम द्वारा उन्हें वैकल्पिक रूप से आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से युक्त वेंडिंग ज़ोन में दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी।

 नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने दुकानदारों की सहमति का सम्मान करते हुए अपने वादे के अनुरूप गूलर रोड एवं बन्ना देवी क्षेत्र के समीप नगर निगम के वेंडिंग जोन में दुकानें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

नगर आयुक्त ने कहा कि बारहद्वारी शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं मल्टी लेवल कार पार्किंग परियोजना के शीघ्र संचालन से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों व युवाओं को रोज़गार के नए अवसर को भी नया आयाम मिलेगा।

Translate »