वर्तमान में शराब लीवर रोग और फेटी लीवर रोग की समस्याएं आ रही है
मुजफ्फर नगर : मैक्स हास्पिटल के डीएम गैस्ट्रोएंटरोलाजी चिकित्सक डा.विभू मित्तल ने बताया कि वर्तमान में शराब का सेवन लीवर के लिए अधिक हानिकारक बन गया है। अब शराब को कम प्रतिशत के हिसाब से लेना भी सही नही है। वर्तमान में शराब लीवर रोग और फेटी लीवर रोग बढ़ रहे हैं, जिससे हर्ट की समस्याएं तक आ रही है। मंगलवार को शहर के गैलेक्सी होटल में हुए कार्यक्रम में पहुंचे मैक्स हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. विभू मित्तल ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी निवासी है और वर्तमान में मैक्स हास्पिटल में तैनात है।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जागरूक करते हुए बताया कि अपने जिले के लोगों को जागरूक करने का उन्हें अवसर मिला तो वह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लीवर की समस्याएं बहुत बढ़ गई है।गैस, कब्ज, कैंसर, लीवर फेल होने की समस्याएं अधिक हो रही है। 25 से 30 सालों में लीवर संक्रमण के रोग कम हुए हैं, जिसकी जीत वैक्सीनेशन आदि है। लेकिन लीवर पेन होने की समस्याएं तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शराब लीवर रोग और फेटी लीवर रोग की समस्याएं आ रही है। उन्होंने सुझाव दिए कि दीमक की तरह ही शराब का सेवन खतरनाक हो गया है। अब कोई कम मात्रा भी शराब सेवन के मामले में शरीर के लिए सुरक्षित नही है। लीवर ठीक रखने के लिए शराब का सेवन पूरी तरह छोड़ना चाहिए। शरीर स्वस्थ रखने के लिए संतुलित खाना खाए और वजन कंट्रोल रखने से शरीर स्वस्थ रह सकता है।
—