राष्ट्रपति ने छह भारतीय तटरक्षक कर्मियों को तटरक्षक पदकों की मंजूरी दी

राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर विशिष्ट शौर्य, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/उत्कृष्ट सेवा के लिए निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति का तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है:

राष्ट्रपति का तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)

  1. आईजी आनंद प्रकाश बडोला, टीएम (0248-एम)

तटरक्षक पदक (शौर्य)

  1. कमांडेंट दुर्गेश चंद्र तिवारी (0645-पी)
  2. ऋषि, पी/एनवीके(आर), 12196-टी
  3. मोहित कुमार यादव, यू/एनवीके (आरपी), 13830-एम

तटरक्षक पदक (उत्कृष्ट सेवा)

  1. डीआईजी हिमांशु नौटियाल (0298-सी)
  2. संत लाल, पी/अध(आरओ),01566-पी

ये पुरस्कार 26 जनवरी, 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को दिए जा रहे हैं।

साभार : पीआईबी

Loading

Translate »