राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर विशिष्ट शौर्य, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/उत्कृष्ट सेवा के लिए निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति का तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है:
राष्ट्रपति का तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)
- आईजी आनंद प्रकाश बडोला, टीएम (0248-एम)
तटरक्षक पदक (शौर्य)
- कमांडेंट दुर्गेश चंद्र तिवारी (0645-पी)
- ऋषि, पी/एनवीके(आर), 12196-टी
- मोहित कुमार यादव, यू/एनवीके (आरपी), 13830-एम
तटरक्षक पदक (उत्कृष्ट सेवा)
- डीआईजी हिमांशु नौटियाल (0298-सी)
- संत लाल, पी/अध(आरओ),01566-पी
ये पुरस्कार 26 जनवरी, 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को दिए जा रहे हैं।
साभार : पीआईबी
आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है!
AVK News Services, एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार प्लेटफॉर्म है, जो आपको सरकार, समाज, स्वास्थ्य, तकनीक और जनहित से जुड़ी अहम खबरें सही समय पर, सटीक और भरोसेमंद रूप में पहुँचाता है।
हमारा लक्ष्य है – जनता तक सच्ची जानकारी पहुँचाना, बिना किसी दबाव या प्रभाव के। लेकिन इस मिशन को जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।
यदि आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली खबरें उपयोगी और जनहितकारी लगती हैं, तो कृपया हमें आर्थिक सहयोग देकर हमारे कार्य को मजबूती दें।
आपका छोटा सा योगदान भी बड़ी बदलाव की नींव बन सकता है।