चेतावनी देती हूं कि आप हमारे सभी नेताओं को जेल में डालिए, हम आपसे और आपकी एजेंसियों से डरने वाले नहीं हैं- आतिशी

पूरे देश में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी डर रही है। यही वजह है कि आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई झूठे आरोपों के तहत गिरफ्तार करने वाली है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि आप चाहे हमारे सभी नेताओं को जेल में डाल दें, हम डरने वाले नहीं हैं। हम भगत सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर के चेले हैं। हम इस देश और देश के बच्चों को एक बेहतर भविष्य देकर रहेंगे। “आप” की वरिष्ठ नेता व विधायक आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार बताए अगर मनीष सिसोदिया ने 10 हजार करोड़ खाए हैं तो वह कहां गए? पिछले 1 साल से सीबीआई-ईडी के 500 से ज्यादा अफसर सिर्फ मनीष सिसोदिया की जांच कर रहे हैं। लेकिन 1 रुपये का भ्रष्टाचार सामने नहीं आया। ईडी भी दस हजार पन्नों की चार्जशीट में एक रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत सामने नहीं रख पाई है। बीजेपी को कांग्रेस या विपक्ष के अन्य नेताओं से डर नहीं लगता है, उन्हें केवल अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। अरविंद केजरीवाल के खौफ की वजह से बीजेपी द्वारा रोज-रोज आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस किए जाएंगे। भाजपा आज एक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी। इस देश के बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए सड़कों पर लाखों मनीष सिसोदिया खड़े होंगे। मैं बीजेपी को चेतावनी देती हूं कि आप हमारे सभी नेताओं को जेल में डालिए। हम आपसे और आपकी एजेंसियों से डरने वाले नहीं हैं। हम भगत सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर के चेले हैं। हम अपने सिर पर कफन बांध कर निकले हैं। इतिहास गवाह है कि जब भी आपने सच्चाई और जनता के लिए काम करने वालों को दबाने की कोशिश की है, सच्चाई और मजबूत होती गई है।

विधायक आतिशी ने कहा कि पिछले 8 सालों में अभी तक 200 से ज्यादा केस आम आदमी पार्टी के अलग-अलग नेताओं पर हुए हैं। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है, आज मनीष सिसोदिया जी को जेल भेज रहे हैं और आने वाले समय में झूठे केस में हमारे सारे और नेताओं को भी जेल भेजेंगे। मैं बीजेपी को यह भी कहना चाहूंगी कि दुनिया का इतिहास पढ़ लीजिए। दुनिया का इतिहास आपको चेतावनी दे रहा है कि जब भी आपने सच्चाई और जनता के लिए काम करने वालों को दबाने की कोशिश की है, सच्चाई और मजबूत होती है। सत्य के लिए लड़ने वाला और जनता के लिए काम करने वाला मजबूत होता है। आप आज एक मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार करेंगे, इस देश और देश के बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए देश की सड़कों पर लाखों मनीष सिसोदिया जी खड़े होंगे।

उन्होंने कहा कि मैं आज बीजेपी को चेतावनी देना चाहती हूं कि आप हमारे एक नेता को जेल में डालिए, आप हमारे सभी नेताओं को जेल में डालिए, लेकिन हम आपसे डरने वाले नहीं हैं। हम भगत सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर के चेले हैं। हम अपने सिर पर कफन बांधकर निकले हैं। हमें आपसे और आपकी एजेंसियों से डर नहीं लगता है। आप एक इंसान को जेल में डालोगे तो 10 लोग खड़े होंगे। 10 लोगों को जेल में डालोगे, हजार लोग खड़े होंगे। हजार लोगों को जेल में डालोगे, लाख लोग खड़े होंगे। लेकिन इस देश और देश के बच्चों को हम एक बेहतर भविष्य देकर रहेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »