केंद्रीय कारागार वाराणसी में नई सुबह संस्था, वाराणसी द्वारा कारागार स्थित चिकित्सालय हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्टेबलाइजर के साथ प्रदान किया गया तथा ओवरसीज बैंक चितईपुर शाखा के सहयोग से कैदियों को कंबल वितरित किया गया। श्री आर के मिश्रा वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार वाराणसी की ओर से कारापाल व चिकित्सा अधिकारी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व स्टेबलाइजर ग्रहण किया।
इस अवसर पर नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी ने कहा कि नई सुबह संस्था, वाराणसी कैदियों के कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य के उत्थान हेतू सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
केंद्रीय कारागार के कारापाल अखिलेश कुमार ने इस अवसर पर कहा की कैदी जेल में अनेक रचनात्मक कार्य कर रहें है जिसके लिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की जरुरत है।