एक प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री हासिल करना ही सफलता की गारंटी नहीं है। असामान्य और साधारण शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले लोग भी अपनी मेहनत और लगन से बड़ी ऊंचाइयां छू सकते हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं 39 वर्षीय प्रदीप कुमार सैनी, जिन्होंने टियर-3 कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की और आज 50 लाख रुपये सालाना पैकेज पर काम कर रहे हैं।
लिंक्डइन पर साझा किया अपना सफर
अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा करते हुए प्रदीप ने लिखा, “मैं आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन नहीं ले पाया। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान टीसीएस/इन्फोसिस/विप्रो जैसी कंपनियों में भी सेलेक्ट नहीं हो सका। मैंने टियर-3 कॉलेज और टियर-2 यूनिवर्सिटी से बीटेक पूरा किया। बीटेक के बाद मुझे नौकरी नहीं मिली। मेरा करियर 2008 में एक छोटे दिल्ली बेस्ड कंपनी में वेब डिवेलपर के तौर पर शुरू हुआ, जहां मेरी सैलरी मात्र 5,400 रुपये महीने थी।”
पहली बड़ी सफलता
सर्विस-बेस्ड कंपनियों में 6 साल बिताने के बाद, 2014 में उन्होंने ShopClues जॉइन की, जो उनकी पहली प्रोडक्ट-बेस्ड कंपनी थी। यहां उन्हें 8 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला। हालांकि, कोविड महामारी के दौरान उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और तीन महीने तक बेरोजगार रहना पड़ा।
50 लाख का पैकेज और सीनियर इंजीनियरिंग मैनेजर का पद
10 साल के करियर में उन्होंने Paytm, HealthKart, और अन्य कंपनियों में काम किया। HealthKart में उन्होंने बतौर इंजीनियरिंग मैनेजर काम शुरू किया। वर्तमान में वह Zee Entertainment Enterprises Limited में सीनियर इंजीनियरिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही, वह यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएशन भी कर रहे हैं।
सफलता का मंत्र
प्रदीप ने अपनी सफलता के बारे में बताया, “मैंने कभी हार नहीं मानी। खुद को लगातार अपस्किल किया और अलग-अलग डोमेन में काम सीखा। अपनी गलतियों से सीखा, और निरंतर सुधार पर ध्यान दिया। मैंने अपनी सफलता, असफलता और सीख को ट्रैक करने के लिए डिटेल्ड एक्सेल शीट्स का उपयोग किया।”
शिक्षा और अनुभव
प्रदीप ने उत्तर प्रदेश के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक पूरा किया। अपने करियर में उन्होंने ShopClues, Paytm और HealthKart जैसी कंपनियों में काम किया।
आज वह अपनी मेहनत, लगन और प्लानिंग के बल पर न केवल बड़ी सैलरी कमा रहे हैं, बल्कि अपनी कहानी से हजारों युवाओं को प्रेरित भी कर रहे हैं।