बुधवार को लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड कुरसी थाने तक सड़क , नाला, फुटपाथ निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंटो का इस्तेमाल करना कार्यदायी एजेंसी मैसर्स कोनार्क को काफी भारी पड़ गया है। अपने निरीक्षण के उपरांत मिली कमियों की निर्माण विभाग व सीएनडीएस के साथ समीक्षा बैठक करते हुए नगर आयुक्त ने इस लापरवाही पर बड़ा कदम उठाते हुए कोनार्क एजेंसी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है और भविष्य के लिए सचेत भी किया है।
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा निर्माण कार्यो में लापरवाही व निर्माण सामाग्री से समझौता किसी भी दशा में बरदाश्त नही किया जाएगा एजेंसी ने सुधार नही किया या दोबारा ऐसा किया तो और सख़्त कार्यवाई की जाएगी।