अब होगी अरपा स्वच्छ और निर्मल

Live News
देश में आज से लागू हुआ नया वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचनासुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर इस तारीख को सुनवाई, केंद्र ने भी दाखिल की कैविएट याचिकाRajat Sharma's Blog | टैरिफ युद्ध: निवेशक सावधान रहेंइंदौर से कानपुर जा रही ट्रेन में महिला से गाली-गलौच और उत्पीड़न, चप्पल भी दिखाई गईं, रेलवे पुलिस ने दिया जवाबCM ममता ने महुआ मोइत्रा को दी पार्टी से निलंबित करने की चेतावनी, कल्याण बनर्जी से हुआ था विवाद- सूत्र'KIA Motors' के प्लांट से 900 कार इंजन हुए चोरी, 5 साल बाद पता चला; अब शुरू हुई जांचभारत का तीसरा सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य कौन सा है? CM ने खुद दी जानकारी'सात समंदर' पार है एक अलग दुनिया', आबादी है मात्र 234, नाम है ट्रिस्टन दा कुन्हाहरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनआईए ने की छापेमारी, आतंकी गोल्डी बरार से जुड़े ठिकानों की ली तलाशीCWC की मीटिंग में मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'RSS की विचारधारा के खिलाफ थे सरदार पटेल'
देश में आज से लागू हुआ नया वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचनासुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर इस तारीख को सुनवाई, केंद्र ने भी दाखिल की कैविएट याचिकाRajat Sharma's Blog | टैरिफ युद्ध: निवेशक सावधान रहेंइंदौर से कानपुर जा रही ट्रेन में महिला से गाली-गलौच और उत्पीड़न, चप्पल भी दिखाई गईं, रेलवे पुलिस ने दिया जवाबCM ममता ने महुआ मोइत्रा को दी पार्टी से निलंबित करने की चेतावनी, कल्याण बनर्जी से हुआ था विवाद- सूत्र'KIA Motors' के प्लांट से 900 कार इंजन हुए चोरी, 5 साल बाद पता चला; अब शुरू हुई जांचभारत का तीसरा सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य कौन सा है? CM ने खुद दी जानकारी'सात समंदर' पार है एक अलग दुनिया', आबादी है मात्र 234, नाम है ट्रिस्टन दा कुन्हाहरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनआईए ने की छापेमारी, आतंकी गोल्डी बरार से जुड़े ठिकानों की ली तलाशीCWC की मीटिंग में मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'RSS की विचारधारा के खिलाफ थे सरदार पटेल'

बिलासपुर: न्यायाधनी के बीचो-बीच बहती अरपा के जीर्णोद्धार और स्वच्छ होने का समय लगता है अब आ गया। काफी दिनों से अरपा के शुद्धिकरण और जिर्णोद्धार के लिए जनप्रतिनिधियों और यहां की जनता मांग कर रही थी, चूंकि प्रदूषित अरपा की स्वच्छता के लिए प्रशासनिक तौर पर अनदेखा किये जाने से नदी पूरी तरह से प्रदूषित हो गई है। करीब 70 नालों के गंदे पानी से जो नदी में मिलकर नदी का प्रदूषण बढा रहे हैं, उसके ट्रीटमेंट कर उचित कार्यवाही नहीं किए जाने से अरपा नदी गंदे नाले में तब्दील हो चुकी थी। जिस पर माननीय उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप और नाराजगी के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और अब प्रशासनिक तौर पर नदी के जीर्णोद्धार व स्वच्छ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है जो शीघ्र ही आमजन के सामने फलिभूत होकर नदी को स्वच्छ और निर्मल करेगा। 

69 करोड़ 46लाख की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अरपा नदी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 69 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से मंगला, कोनी और पचरी घाट में चार एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) तैयार किए जा रहे हैं। इनमें मंगला में छह और 10 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता, कोनी में छह एमएलडी और पचरी घाट में एक एमएलडी क्षमता का प्लांट निर्माणाधीन है। इन प्लांट्स को इस वर्ष के मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में अब नगर निगम इसे अप्रैल में शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

वर्तमान में शहर के कई नालों का गंदा पानी अरपा में सीधा प्रवाहित हो रहा है,जिससें नदी का जल स्तर तो बढ़ जाता है, लेकिन पानी अत्यधिक दूषित हों जाता है। एसटीपी प्लांट शुरू होने से इस गंदे पानी को पहले शुद्ध किया जाएगा और फिर नदी में छोड़ा जाएगा। इससे अरपा नदी की साफ-सफाई बनी रहेगी और प्रदूषण स्तर में गिरावट आएगी। नगर निगम ने नालों के पानी को एसटीपी प्लांट तक पहुंचाने के लिए विशेष नाला तैयार किया है। इससे नाले का पानी अंब सीधे अरपा में नहीं जाएगा,बल्कि पहले एसटीपी में जाएगा, जहां शुद्धिकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पानी वापस नदी में छोड़ा जाएगा।

अब अरपा होगी स्वच्छ निर्मल 

नदी को शुद्ध रखने के अन्य उपायों पर भी नगर निगम कार्य कर रहा है। अरपा के तटों पर कचरा निष्पादन प्रणाली को मजबूत बनाने, घाटों की सफाई सुनिश्चित करने व जलधारा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए तकनीकी उपायों पर ध्यान दिया जा रहा है। अरपा की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब डेढ़ साल पहले 2023 में एसटीपी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

इस प्रकार एसटीपी प्लांट करेगा नालों के पानी को साफ

शहर में नालों का गंदा पानी सीधे अरपा नदी में जाने से नदी का जल दूषित हो रहा है। इसे रोकने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जा रहे हैं। ये प्लांट आधुनिक तकनीकों से लैस है और चरणबद्ध तरीके से गंदे पानी को शुद्ध करेंगे। शहर के नालों को विशेष पाइपलाइन के माध्यम से एसटीपी प्लांट से जोड़ा गया है, जिससे नाले का पानी सीधे नदी में जाने की बजाय प्लांट तक पहुंचेगा। पानी में मौजूद ठोस कचरे, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को छानकर अलग किया जाएगा। गंदे पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और विषैले तत्वों को विशेष बैक्टीरिया व रसायनों की मदद से नष्ट किया जाएगा। इसके साथ ही पानी को पूरी तरह निर्जंतुक (डिसइन्फेक्ट) किया जाएगा। ताकि यह स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हो सके। फिर साफ किए गए पानी को नदी में प्रवाहित किया जाएगा।

अरपा में मिल रहे नौ नालों के गंदे पानी को साफ करने के लिए चार एसटीपी बनाए जा रहे हैं, जिससे गंदे पानी को शुद्ध कर नदी में छोड़ा जाएगा। इससे अरपा में गंदगी कम हो जाएगी। एसटीपी प्लांट में अब बाउंड्रीवाल और बिजली कनेक्शन जैसे कार्य बाकी है, जिसका कार्य जारी है। अप्रैल के अंत तक एसटीपी प्लांट को चालू करने की हमारी तैयारी है। इसके अलावा अरपा को साफ रखने के लिए अन्य योजनाएं भी हैं, जिनकी योजना बनाई जा रही है। – अमित कुमार, निगम आयुक्त, बिलासपुर

अरपा को समर्पित कुछ चंद पंक्तियां….

ज्यादतियां हमारी सब कुछ सहती हैं
जैसे कुछ मौन की भाषा बोल रही है 
देख रही अपनी निरावृत्त रेतमयी वस्त्र 
बाजारवाद के इस युग ने उसे
 बन दुःशासन कर दिया निर्वस्त्र 
तमाम लोक-लज्जा और हया 
तजकर उसकी शीलता कर दिया भंग
इस घिनौनी हरकत से वह हो गई
गंगा से गंदे नाले में तब्दील
लहराती, इठलाती, मचलती हुई 
उछाल मारती इसकी लहरें क्षीण 
मलिन और हो गई समाप्त अपनी 
तमाम ओछी हरकतों से छल रहे
मिटा दिया इसका अस्तित्व 
इसके वजूद को तोड़-मसल दिया
लालची और ओछी हरकतों से
आखिर कर दिया हमने इसे मृतप्राय:
वाकई मेरी अरपा कुछ कहती है
 मौन रहकर सब सहती रही है 
देखता रहा यह सब “शाश्वत” लाचार
अंसुओ से धो रहा मलिन तेरा आंचल।

सुरेश सिंह बैस "शाश्वत"
सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »