बढ़ते जूनोटिक खतरों से निपटने को लेकर भारत ने उठाया ऐतिहासिक कदम – वन हेल्थ मिशन के तहत अंतर-मंत्रालयी वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत

Live News
5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला, जिस पर मचा बवालमुंबई हमले: तहव्वुर राणा का होने वाला है हिसाब, जानें क्या है हेडली समेत अन्य आरोपियों का हालड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मी ही पी कर हो गए टुन, लोगों ने पकड़ा, देखें Videoचारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से होगी शुरू, 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशनRajat Sharma's Blog | टैरिफ युद्ध: चीन है असली गुनहगारआतंकी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से निकला विमान, गृह मंत्रालय में हुई बड़ी बैठकएयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की हरकतनॉर्थ ईस्ट मामले पर चीन की तरफदारी कर रहा था बांग्लादेश, अब भारत ने सिखाया सबकभारतीय नौसेना के राफेल में क्या खूबियां होंगी? वायुसेना के राफेल से कितना अलग होगा ये विमानइस राज्य के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, आंधी-तूफान और बारिश के आसार
5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला, जिस पर मचा बवालमुंबई हमले: तहव्वुर राणा का होने वाला है हिसाब, जानें क्या है हेडली समेत अन्य आरोपियों का हालड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मी ही पी कर हो गए टुन, लोगों ने पकड़ा, देखें Videoचारधाम की यात्रा 30 अप्रैल से होगी शुरू, 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशनRajat Sharma's Blog | टैरिफ युद्ध: चीन है असली गुनहगारआतंकी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से निकला विमान, गृह मंत्रालय में हुई बड़ी बैठकएयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने दूसरे यात्री पर की पेशाब, दिल्ली से थाईलैंड जाते समय की हरकतनॉर्थ ईस्ट मामले पर चीन की तरफदारी कर रहा था बांग्लादेश, अब भारत ने सिखाया सबकभारतीय नौसेना के राफेल में क्या खूबियां होंगी? वायुसेना के राफेल से कितना अलग होगा ये विमानइस राज्य के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, आंधी-तूफान और बारिश के आसार

देश अब पक्षियों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सजग हो चला है। इसी दिशा में एक साहसिक और दूरदर्शी पहल करते हुए भारत सरकार ने एक महत्वाकांक्षी अंतर-मंत्रालयी वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत की है। इस अध्ययन का उद्देश्य है – जूनोटिक बीमारियों का समय रहते पता लगाना और मानव, पक्षी तथा वन्यजीवों के स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंधों को समझना।

इस परियोजना का शीर्षक है – “वन हेल्थ दृष्टिकोण का उपयोग करके पक्षी-मानव संपर्क से जूनोटिक संक्रमण का पता लगाने के लिए एक निगरानी मॉडल का निर्माण”, जिसकी शुरुआत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुख्यालय में की गई। यह अध्ययन विशेष रूप से सिक्किम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के चुनिंदा पक्षी अभयारण्यों और आर्द्रभूमियों में किया जाएगा।

क्यों है यह अध्ययन खास?

यह पहल वन हेल्थ मिशन के अंतर्गत की जा रही है, जो एक ही फ्रेमवर्क में मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को एकीकृत करने का प्रयास है। इसका मुख्य फोकस है — प्रवासी पक्षियों के स्वास्थ्य की निगरानी, साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों और स्थानीय समुदायों में संभावित संक्रमणों का पता लगाना।

क्या कहा विशेषज्ञों ने?

डॉ. राजीव बहल, महानिदेशक, ICMR ने कहा,

“जैसे देश की रक्षा के लिए रडार प्रणाली आवश्यक है, वैसे ही स्वास्थ्य खतरों से बचाव के लिए मजबूत निगरानी तंत्र भी जरूरी है।”

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि वन हेल्थ मिशन वैश्विक विज्ञान को भारत के स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचे में शामिल करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डॉ. रंजन दास, निदेशक, एनसीडीसी ने कहा,

“जूनोटिक संक्रमण के कारकों को समझना समय पर कार्रवाई के लिए अनिवार्य है। इस मॉडल से राष्ट्रीय रणनीति को नई दिशा मिलेगी।”

डॉ. संगीता अग्रवाल, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय से, ने कहा,

“यह अध्ययन विज्ञान से नीति तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा।”

श्री सुनील शर्मा, सहायक वन महानिरीक्षक, MoEFCC ने इसे समुदायों और जैव विविधता की सुरक्षा की दिशा में एक ठोस कदम बताया।

क्या होगा इस अध्ययन में?

  • प्रवासी पक्षियों और पर्यावरण से नमूने लिए जाएंगे।
  • नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग (NGS) जैसी आधुनिक तकनीकों से उभरते रोगजनकों की पहचान की जाएगी।
  • बचावकर्मियों और पशु चिकित्सकों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

भारत की तैयारियों को मिलेगा नया आधार

भारत मध्य एशियाई प्रवासी पक्षी मार्ग का एक अहम केंद्र है। ऐसे में यह अध्ययन न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली की नींव रखेगा, बल्कि वन्यजीव स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी तंत्र और मानव कल्याण के बीच संतुलन को भी सशक्त करेगा।

इस ऐतिहासिक पहल के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब वह सिर्फ बीमारियों से लड़ने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें जड़ से रोकने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। वन हेल्थ मिशन न केवल नीति-निर्माण में विज्ञान की भूमिका को मजबूत करता है, बल्कि भारत को एक सतर्क और जागरूक स्वास्थ्य राष्ट्र के रूप में स्थापित करता है।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »