जैसे-जैसे 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY 2025) समीप आ रहा है, आयुष मंत्रालय के अंतर्गत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) ने एक विशेष और समर्पित न्यूजलेटर की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य योग के इस वैश्विक आयोजन से जुड़ी जानकारी को समय पर प्रसारित करना, जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक नागरिकों को भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

यह न्यूजलेटर संवाद का एक प्रभावी माध्यम बनकर दुनिया भर के योग प्रेमियों, संस्थानों और भागीदारों को जोड़ने का कार्य करेगा।
न्यूजलेटर—योग दिवस को जनांदोलन बनाने की दिशा में एक कदम
आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह न्यूजलेटर समय पर और पारदर्शी सूचना सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित थीम ‘एक पृथ्वी, समान स्वास्थ्य के लिए योग’ की भावना को प्रभावी रूप से दर्शाता है। मैं इस सराहनीय प्रयास के लिए एमडीएनआईवाई की टीम को धन्यवाद देता हूं।”
योग को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि यह न्यूजलेटर नागरिकों को योग के निकट लाने और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। यह समग्र स्वास्थ्य, सद्भाव और साझा दृष्टिकोण को सशक्त करेगा।
संयुक्त सचिव सुश्री मोनालिसा दाश ने इसे एक समावेशी प्रयास बताते हुए कहा कि यह न्यूजलेटर विभिन्न संस्थानों, संगठनों और व्यक्तियों के प्रयासों को एकजुट कर IDY 2025 के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में सहायक होगा।
सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर आधारित प्रकाशन
एमडीएनआईवाई के निदेशक डॉ. काशीनाथ समागंडी ने कहा, “इस न्यूजलेटर का प्रकाशन एक सहयोगात्मक यात्रा है। यह राष्ट्रव्यापी आयोजनों की समुचित योजना और क्रियान्वयन में सहभागिता को प्रोत्साहित करता है। यह हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि योग को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाए।”
नवाचार, सहभागिता और संवाद का केंद्र
यह न्यूजलेटर आयोजन से जुड़ी नवीनतम जानकारी, तैयारियों, योजनाओं, रिहर्सल, ‘हरित योग’ जैसे अभियानों और सहभागिता दिशानिर्देशों को साझा करेगा। इसके माध्यम से नागरिकों, योग संस्थानों, मीडिया संगठनों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच संवाद स्थापित होगा।
न्यूजलेटर में IDY 2025 की विशेष थीम ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ को भी प्रमुखता दी जाएगी। साथ ही यह मंच नवाचारी अभियानों, डिजिटल टूल्स (जैसे योग ऐप्स), और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को भी प्रदर्शित करेगा।
वैश्विक पहुंच और भारत की अग्रणी भूमिका
यह संवाद सेतु पूर्व-आयोजन गतिविधियों, कर्टन रेज़र कार्यक्रमों और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी से जुड़े समाचारों को नियमित रूप से साझा करेगा। इसमें प्रसिद्ध योग विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की विचारोत्तेजक टिप्पणियाँ भी सम्मिलित की जाएंगी।
प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत उस दृष्टिकोण के अनुरूप, जिसमें योग को मानवता को एक सूत्र में बांधने वाली शक्ति के रूप में देखा गया है, यह न्यूजलेटर भारत की इस वैश्विक अभियान में नेतृत्वकारी भूमिका को भी रेखांकित करेगा।
प्रवासी भारतीयों और दूतावासों की सक्रिय भागीदारी
यह पहल भारतीय दूतावासों और प्रवासी समुदायों की गतिविधियों को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगी। यह सुनिश्चित करेगा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संदेश दुनिया के सभी कोनों में गूंजे।
न्यूजलेटर की सदस्यता के लिए देखें: https://yoga.ayush.gov.in/YAP/IDY-Newsletter/index.php