3500 किमी की यात्रा तय कर इस मादा कछुए ने वैज्ञानिकों को किया हैरान, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगेसोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर भड़की कांग्रेस, देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन'बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं राहुल गांधी और तेजस्वी', पूर्व कांग्रेस नेता का बड़ा दावाइंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे पांचों पैनलिस्ट, दर्ज कराया बयानपार्क में हिंदू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की, भड़के शख्स ने दी खुलेआम धमकी; सामने आया Videoभाषा युद्ध के बीच छिड़ी नई बहस, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने डिस्प्ले बोर्ड से हटाई हिंदी? BIAL ने दी सफाईकेंद्र से रार के बीच स्टालिन का बड़ा ऐलान, तमिलनाडु की स्वायत्तता पर गठित की समितिसोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीटइस बार मानसून में कैसी होगी बारिश? मौसम विभाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; जानें क्या कहाED की बड़ी कार्रवाई: एम्बी वैली सिटी के पास 707 एकड़ जमीन कुर्क, 1460 करोड़ रुपये है कीमत
3500 किमी की यात्रा तय कर इस मादा कछुए ने वैज्ञानिकों को किया हैरान, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगेसोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर भड़की कांग्रेस, देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन'बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं राहुल गांधी और तेजस्वी', पूर्व कांग्रेस नेता का बड़ा दावाइंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे पांचों पैनलिस्ट, दर्ज कराया बयानपार्क में हिंदू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की, भड़के शख्स ने दी खुलेआम धमकी; सामने आया Videoभाषा युद्ध के बीच छिड़ी नई बहस, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने डिस्प्ले बोर्ड से हटाई हिंदी? BIAL ने दी सफाईकेंद्र से रार के बीच स्टालिन का बड़ा ऐलान, तमिलनाडु की स्वायत्तता पर गठित की समितिसोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीटइस बार मानसून में कैसी होगी बारिश? मौसम विभाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; जानें क्या कहाED की बड़ी कार्रवाई: एम्बी वैली सिटी के पास 707 एकड़ जमीन कुर्क, 1460 करोड़ रुपये है कीमत
देशभर में डिजिटल लेन-देन का सबसे लोकप्रिय माध्यम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक बार फिर शनिवार सुबह बड़ी तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। यह इस महीने की तीसरी बड़ी दिक्कत है, जिससे करोड़ों लोगों और कारोबारों की रोजमर्रा की लेन-देन प्रक्रिया बाधित हो गई।
DownDetector की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर तक करीब 1,168 शिकायतें दर्ज की गईं। Google Pay यूजर्स ने 96 और Paytm यूजर्स ने 23 समस्याएं दर्ज करवाईं। हालांकि, इस व्यवधान के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।
NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने इस समस्या पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “हम फिलहाल कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, जिसके चलते यूपीआई लेन-देन में आंशिक रूप से असफलताएं हो रही हैं। हमारी टीम समस्या को जल्द सुलझाने पर काम कर रही है। हम असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं।”
यूपीआई सेवाओं में बार-बार व्यवधान: चिंता का विषय
बीते कुछ हफ्तों में यूपीआई सेवाओं में यह तीसरी बार बड़ी रुकावट आई है। पिछले 20 दिनों में तीन बार सेवा ठप हो चुकी है, जिससे देशभर के यूजर्स को भारी असुविधा हुई है।
पहले की घटनाएं:
2 अप्रैल – इस दिन भी यूपीआई नेटवर्क में बड़ी समस्या सामने आई थी, जिसमें 514 शिकायतें दर्ज की गई थीं। करीब 52% यूजर्स को ट्रांजैक्शन फेल होने की परेशानी हुई थी। एनपीसीआई ने उस वक्त ‘बैंक सक्सेस रेट में उतार-चढ़ाव’ और ‘नेटवर्क लेटेंसी’ को इसका कारण बताया था।
26 मार्च – इस दिन की रुकावट सबसे बड़ी मानी गई, जब 3,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की थी। Google Pay और Paytm जैसे बड़े प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए थे, और कई घंटों तक सेवाएं बाधित रहीं।
देश में डिजिटल लेन-देन के बढ़ते चलन के बीच यूपीआई का बार-बार बाधित होना लोगों के भरोसे को प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बार तकनीकी रुकावटें किसी मजबूत और स्थायी समाधान की मांग करती हैं, ताकि करोड़ों यूजर्स को भरोसेमंद सेवा दी जा सके।