स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रही परियोजनाओं का मण्डलायुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अलीगढ़: स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों में सावधानी और सर्तकता के निर्देश- निर्माण कार्यो को तेजी से कराने की हिदायत- मानक व गुणवत्ता का रखा जाये विशेष ध्यान- मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट रोड, जक्शन इम्प्रूवमेंट व कैरिजवे परियोजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों में मानक, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण कराने, कार्य पूर्ण होने तक मार्गों पर की गयी रोड कटिंग की तत्काल मरम्मत कराये जाने तथा कार्यों में फिनिशिंग लाने के निर्देश दिये गये।

गुरूवार को  मण्डलायुक्त द्वारा स्मार्ट रोड, घण्टाघर से यूनिवर्सिटी सर्किल, जक्शन इम्प्रूवमेंट के तहत तस्वीर महल, शमशाद मार्केट, तहसील तिराहा, मसूदाबाद चैराहा, अग्रसेन चौक , सूतमिल चौराहा, कैरिजवे परियोजना-के अन्तर्गत बन्नादेवी चर्च से छर्रा अड्डा, ठण्डी सड़क, मैरिस रोड से सेंटर पाइंट व सेंटर पाॅइंट से एसबीआई तिराहा, कठपुला से शमाशाद मार्केट तथा शमशाद मार्केट से जेल रोड पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त ने मण्डलायुक्त को निर्माण कार्यो में मानक, गुणवत्ता व निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण में मण्डलायुक्त द्वारा नगर आयुक्त को सभी निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी विभागों एवं निर्माण करने वाली संस्थाओं को निर्देश दिये कि आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है ऐसे में निर्माण कार्य स्थल पर बैरीकेट्स, संकेतक आदि सभी सुरक्षा इंतिजाम पुख्ता किये जाये।

निरीक्षण में मण्डलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अमित आसेरी, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, राजेश कौशल डी.जी.एम., अकील अहमद असिस्टेन्ट मैनेजर, संजीव पुषकर, अधिशासी अभियन्ता, मीडिया सहायक अहसान रब, उमेर इफ्तिाकर लो0नि0वि0 व कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधि साथ थे।

Loading

Translate »