वक़्त बीत गया लेकिन रह गयी हैं वक़्त की परछाईं आपके जाने के बाद कुछ बची है तो बस तन्हाई निकल पड़ते हैं आँख से आँसू और दिल बैठ जाता है जब भी याद आती है बातें जो आपने थी बताई।
पिताजी की तृतीय पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ ।। पिताजी ! मैं हमेशा आपके सद्कर्मों और आदर्शों पर चलकर , आपके सामाजिक कार्य और प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर औऱ आपके द्वारा दिखाए गए रास्ते और संस्कारों को साथ लेकर हमेशा आगे बढ़ता रहूँगा ।
आपकी यादें हमारे दिलो में हमेशा बनी रहेगी आप भले ही आज हमसे दूर चले गए, परन्तु हमारे दिलों में आज भी जिंदा है। आप की पुण्यतिथि तिथि पर शत् शत् नमन।
मंदिर निर्माण में दें अपना पवित्र सहयोग
🙏 श्री शिव शक्ति मंदिर, सिंहपुर (बलिया, उ.प्र.) का निर्माण वर्ष 1958 के आसपास स्व. टीमल सिंह द्वारा कराया गया था। वर्तमान में इसका संरक्षण आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान कर रहा है।
अब मंदिर के पुनर्निर्माण, विस्तार एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्रस्तावित है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य कार्य में यथासंभव अनुदान देकर सहयोग करें।
आपका छोटा योगदान भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है।