मानसून से पहले अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई को पूर्ण कराये जाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को शहर की जलनिकासी के प्रमुख स्रोत अलीगढ़ ड्रेन व ज़ाफ़री ड्रेन की सफाई की हक़ीक़त जानने की कोशिश की। नगर आयुक्त ने सिचाई विभाग के अलीगढ़ ड्रेन सासनी गेट से मथुरा बाईपास, एटा बाईपास हाईवे(सिंधौली ड्रेन), ओजोन सिटी स्थित जाफ़री ड्रेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मथुरा बाईपास बड़े नाले की सफाई कई स्थानों पर ठीक मिली एक स्थान पर साईफन के चौक होने पर नगर आयुक्त ने तत्काल सहायक अभियंता दानिश नकवी को अगले 15 दिनों में अतिरिक्त पाइप डालकर साईफन की लेबर आदि लगाकर सफ़ाई व ब्लाकेज को हटा कर पानी का फ्लो तेज करने के निर्देश दिए।

एटा चुंगी बाईपास हाईवे जाफ़री ड्रेन के शहर से बाहर निकलने वाले स्थान (सिधौली नाला) पर भी नगर आयुक्त ने जाकर ड्रेन की सफाई व पानी का फ्लो चेक किया यहां पर भी साइफन की लेबर तत्काल कराये जाने के निर्देश दिए। सिंधौली मोड़ ज़ाफ़री ड्रेन की सफाई पोकलेन मशीनों से संतोषजनक हुई मिली।
नगर आयुक्त ने कहा अगले 15 दिन नाला सफ़ाई की समीक्षा व स्थलीय निरीक्षण उनकी पहली प्राथमिकता है 15 जून से पहले सभी नालों को साफ़ कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है सभी से अनुरोध है नाले नालियों में अपने घर का कचरा ना डालें नालो की सफ़ाई में नगर निगम का सहयोग करें।