आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (ट्रस्ट) एवं एवीके न्यूज़ सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग सप्ताह – एक ऑनलाइन जनजागरण अभियान को देशभर में अत्यंत सराहना प्राप्त हो रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य योग के महत्व, लाभ तथा इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाज को जागरूक करना रहा, जिसे विभिन्न समाचार पत्रों ने व्यापक रूप से प्रकाशित कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हम आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (AVK Sansthan (Trust)) एवं एवीके न्यूज़ सर्विस की ओर से समस्त राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय समाचार पत्रों का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए योग से संबंधित सामग्री को स्थान दिया और इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सार्थक भूमिका निभाई।










समाचार पत्रों ने न केवल कार्यक्रम की सूचनाएं और प्रमुख बिंदुओं को प्रकाशित किया, बल्कि योग के लाभ, विभिन्न आसनों की जानकारी, मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव और प्राचीन भारतीय परंपरा में योग की भूमिका को भी सुंदरता से प्रस्तुत किया। इससे पाठकों में योग के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ी है, और अनेक लोग इस अभियान से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं।
इस प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया कि जब मीडिया जनकल्याण के उद्देश्यों से जुड़ती है, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की गति और भी तेज हो जाती है। यह सहयोग एक साझा सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में सामने आया है, जिससे राष्ट्र निर्माण के प्रयासों को एक नई दिशा मिली है।
हम पुनः समस्त समाचार माध्यमों का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने जनजागरूकता के इस पवित्र कार्य को अपनी संपादकीय प्राथमिकताओं में स्थान दिया। ऐसे प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए हम भविष्य में भी इसी तरह के जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखेंगे।
— आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान एवं एवीके न्यूज़ सर्विस परिवार