
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयादशमी हमें हर वर्ष यह स्मरण कराती है कि सत्य और धर्म की जीत निश्चित है, चाहे अधर्म कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो।
आइए, इस पावन अवसर पर हम सब यह संकल्प लें —
अपने भीतर छिपे अहंकार, लोभ, ईर्ष्या और अन्याय जैसे रावण का दहन करेंगे।
सत्य, करुणा, धर्म और मर्यादा जैसे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारेंगे।
समाज में और स्वयं के भीतर बुराई के विरुद्ध खड़े होकर अच्छाई को विजयी बनाएंगे।
जब हम अपने मन और कर्म में राम को बसाते हैं, तभी सच्चे अर्थों में रावण पर विजय प्राप्त होती है।
आप सभी को और आपके परिवार को विजयादशमी को एवीके न्यूज सर्विस परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं जीवन संग्राम में सदैव विजयी होने की मंगलकामनाएँ!
जय श्री राम!