यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने की दिशा में अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से पहल करते हुए नगर निगम अलीगढ़ की ओर एचडीएफसी बैंक के सीएसआर फंड से टीबी के मरीजों की घर बैठे एक्स-रे कराए जाने के लिए लगभग 17 लाख की लागत से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन स्वास्थ्य विभाग को सौगात के रूप में दी है।

रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर निरंजन पूरी गौशाला नगला मसानी में आयोजित नगर निगम अलीगढ़ आईएमए और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त स्वास्थ्य शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह महापौर प्रशांत सिंघल जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्ण पाल सिंह लाला मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसएसपी नीरज जादौन, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, जिला चिकित्सा अधिकारी, एचडीएफसी के ज़ोनल हेड तपस दास, सौरभ सक्सेना, गौरव उपाध्याय अमित सोनी व आईएमए के डॉक्टर्स की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग को मिली पहली पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ हुआ।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया इस पोर्टेबल मशीन को सीएसआर फंड के तहत एचडीएफसी बैंक के सहयोग से जनहित मे स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। इस मशीन की मदद से स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक केंद्रों पर टीबी के मरीजों का घर बैठे एक्स-रे स्वास्थ्य विभाग घर जाकर कर सकता है। इसके साथ-साथ इमरजेंसी में मरीज को एक्स-रे करने में भी राहत मिलेगी।
मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कहा निश्चित रूप से नगर निगम अलीगढ़ द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है और यह कदम महापौर और नगर आयुक्त की स्मार्ट सोच व उनके विज़न को प्रदर्शित करता है।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा एक्स-रे मशीन की सौगात मात्र एक शुरुआत है आने वाले दिनों में अलीगढ़ नगर निगम जल्द शहरवासियों को डायलिसिस की सुविधा देने जा रहा है इसके लिए मैं हृदय से माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं जिनके नेतृत्व में अलीगढ़ विकास व बदलाव की नई परिभाषा लिख रहा है।