संत अतुलानन्द काॅन्वेन्ट स्कूल कोइराजपुर हरहुआ, वाराणसी के परिसर में देव दीपावली के पावन अवसर पर प्रभु श्रीराम की मोहक छवि साक्षात दीपों की पंक्ति में अंकित होकर मानो विद्यालय परिसर में सजीव हो उठी और पूरा विद्यालय प्रांगण उस दिव्य रूप की आभा से जगमगा उठा। देव दीपावली के पावन पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गीत, समूह गीत, समूह नृत्य तथा सुर, लय, ताल का संगम श्रीराम तथा राम दरबार का साक्षात निरूपण करने वाला था। श्री गणेश की वंदना से प्रारंभ हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम राम दरबार की अद्भुत छवि के साथ संपन्न हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों को दर्शक दीर्घा में बैठे सम्मानित अभिभावकों तथा अन्य गणमान्य जनों ने भी खूब सराहा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि विद्यालय, विद्यार्थियों में श्रीराम के आदर्शों को प्रतिष्ठित करने के ध्येय से चार दिवसीय महाआयोजन रामायण कॉन्क्लेव (दिनांक 05 नवंबर से 08 नवंबर) आयोजित कर रहा है, जिसका औपचारिक उद्घाटन 6 नवंबर 2025 को होना है। देव दीपावली के पावन पर्व पर संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी तथा निदेशिका डा0 वन्दना सिंह जी ने सभी के लिए सुख-सौभाग्य, धन-धान्य और आरोग्य प्राप्ति के लिए मंगल कामना की।
उपनिदेशक श्री आयुष्मान सिंह जी ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की एवं यह विश्वास जताया कि विद्यार्थी अपने भीतर श्री राम के चरित्र और सद्गुणों को धारण करेंगे। संस्था की प्रधानाचार्या डा0 नीलम सिंह जी ने सभी पधारे विशिष्ट जन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी के लिए अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला उत्सव है और हमारा यह सतत प्रयास रहता है कि विद्यार्थी इन जीवन मूल्यों को अपने भीतर उतारने हेतु प्रेरित हो सकें।
प्रधानाचार्या