नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने वार्ड 35 के पार्षद विनीत कुमार को साथ लेकर वार्ड 35 के अंतर्गत अशरफ़पुर जलाल की तंग गलियों एवं अशरफ़पुर महफूज़ नगर की मलिन बस्ती में पैदल घूम कर सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को मलिन बस्ती में सफाई की दयनीय स्थिति देखने को मिली जगह-जगह नालियां बजबजाती हुई मिली, कचरे के ढेर व गलियों में सफाई लंबे समय से नहीं होना दिखाई दिया. इस लापरवाही पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही तत्काल एक्शन लेते हुए स्वच्छता सुपरवाइजर शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर पर नियंत्रण न होने, सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक अनिल सिंह को भी तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करते हुए कार्यालय से अटैच व अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्रवाई की।

गुरुवार सवेरे सवेरे नगर आयुक्त अपने नियमित दिनचर्या के क्रम में वार्ड 35 निकट जलालपुर पुलिस चौकी के सामने अशरफ़पुर जलाल और महफूज नगर की तंग गलियों में पैदल घूमने निकल गए। पैदल घूमते हुए नगर आयुक्त को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की ख़राब स्थिति देखने को मिली गलियों में ना तो सफाई कई हफ्तों से हुई थी और ना ही कोई सफाई कर्मचारी काम करते हुए मिला जगह-जगह नालियां भरी हुई थी कूड़ा करकट और मच्छरों का प्रकोप देखने को मिला नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के संबंध में मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनके दर्द को जानने की कोशिश की। मौके पर सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में सुपरवाइजर को निलंबित करते हुए स्वच्छता निरीक्षक को कार्यालय अटैक उनका वेतन रोकने की कार्रवाई को नगर आयुक्त ने अंजाम दिया।
नगर आयुक्त ने मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें पूर्ण आश्वास किया कि जल्द से जल्द नगर निगम इस मलिन बस्ती में नगरीय सुविधाओं को प्रभावी बनाने का प्रयास करेगा। उन्होंने मौके पर मुख्य अभियंता वीके सिंह को तत्काल इंजीनियरों की टीम को भेजकर इस पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने और सड़क नाली खरंजा बनवाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिया।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा सफाई व्यवस्था में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सभी सुपरवाइजर और स्वच्छता निरीक्षक के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को अपना पूर्ण योगदान ड्यूटी के समय देना होगा जो लोग लापरवाही बरतेंगे कठोर विभागीय कार्रवाई उनके विरुद्ध की जाएगी।
निरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक अहसान रब साथ थे।