गोवा: दक्षिण एशिया के सबसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित फिल्म बाज़ार के 19वें संस्करण का गोवा के पंजिम स्थित मैरियट रिज़ॉर्ट में उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक उद्घाटन हुआ। पूर्व में फिल्म बाजार के नाम से परिचित इस आयोजन को अब नए रूप में ‘वेव्स फिल्म बाज़ार’ के रूप में पुनर्ब्रांड किया गया है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह आयोजन फिल्म निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, नीति निर्धारकों, बिक्री एजेंटों, फेस्टिवल प्रोग्रामरों और वैश्विक निवेशकों के लिए एक प्रमुख मंच है। यह चार दिवसीय आयोजन 20 से 24 नवंबर तक चलेगा और वैश्विक सिनेमा उद्योग में सहयोग और अवसरों की नई दिशाओं को परिभाषित करेगा।

नई पहचान और विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम
उद्घाटन समारोह में सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने वेव्स फिल्म बाज़ार को आईएफएफआई समारोह की उपयुक्त शुरुआत बताते हुए कहा कि यह मंच सिनेमा से जुड़े सभी हितधारकों के लिए एक समग्र इकोसिस्टम प्रदान करता है। उन्होंने वेव्स की नई पहचान को प्रधानमंत्री के उस विज़न से जोड़ा, जिसमें कला को वाणिज्य और अवसरों से जोड़ने की बात कही गई है।
उन्होंने फिल्म उद्योग के लिए दुनिया के पहले ई-मार्केटप्लेस की चर्चा करते हुए कहा कि यह मंच वैश्विक रचनाकारों और देशों को जोड़ रहा है तथा भारत को अंतरराष्ट्रीय सह-निर्माण और नवाचार का प्रमुख केंद्र बना रहा है। उन्होंने भारत के पहले एआई फिल्म महोत्सव और हैकाथॉन को भी तकनीकी भविष्य को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
भारत–कोरिया सहयोग की नई संभावनाएँ
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और कोरिया गणराज्य की राष्ट्रीय सभा की सदस्य सुश्री जेवोन किम ने भारत और कोरिया के बीच बढ़ते सांस्कृतिक सहयोग की सराहना की। उन्होंने आयोजन की निरंतरता और महत्व पर जोर देते हुए वंदे मातरम् का भावपूर्ण गायन किया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर सराहा। यह क्षण भारत और कोरिया के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव और दोस्ती का प्रतीक बन गया।

भारत को वैश्विक फिल्म निर्माण हब बनाने की दिशा में कदम
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने वेव्स फिल्म बाजार को रचनाकारों और उद्योग के विभिन्न हितधारकों के बीच सेतु के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप भारत तेजी से वैश्विक फिल्म निर्माण हब के रूप में उभर रहा है। उन्होंने इस वर्ष 124 नए रचनाकारों की भागीदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मंच नई आवाज़ों, प्रतिभाओं और अभिनव कहानीकारों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
रचनात्मकता और उद्योग नेतृत्व का अनूठा संगम
उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और आईएफएफआई महोत्सव निदेशक शेखर कपूर, अभिनेता श्री नंदमुरी बालकृष्ण, श्री अनुपम खेर, वेव्स बाजार के सलाहकार जेरोम पैलार्ड, ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक गार्थ डेविस और एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री प्रकाश मगदुम उपस्थित रहे। इन सभी की उपस्थिति इस आयोजन के बढ़ते महत्व और वैश्विक प्रभाव का प्रमाण है।
वेव्स फिल्म बाज़ार: प्रतिभा, तकनीक और वैश्विक अवसरों का व्यापक प्रदर्शन
एनएफडीसी द्वारा 2007 में शुरू किए गए इस बाज़ार ने डेढ़ दशक में दक्षिण एशिया का सबसे प्रभावशाली फिल्म बाजार बनने की उपलब्धि प्राप्त की है। इस वर्ष वेव्स फिल्म बाज़ार में 300 से अधिक फिल्म परियोजनाओं का विस्तृत संग्रह प्रस्तुत किया गया है, जिनमें शामिल हैं:
- स्क्रीनराइटर्स लैब
- मार्केट स्क्रीनिंग
- व्यूइंग रूम लाइब्रेरी
- को-प्रोडक्शन मार्केट
को-प्रोडक्शन मार्केट में 22 फीचर फ़िल्में और 5 वृत्तचित्र शामिल हैं, जबकि अनुशंसा अनुभाग में विभिन्न प्रारूपों की 22 उल्लेखनीय फ़िल्में प्रदर्शित की जा रही हैं। सात से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल और दस से अधिक भारतीय राज्यों के फ़िल्म प्रोत्साहन शोकेस इस मंच को और समृद्ध बनाते हैं।
तकनीक और नवाचार का केंद्र: टेक पैवेलियन और एआई हैकाथॉन
एक समर्पित टेक पैवेलियन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है, जहाँ उन्नत वीएफएक्स, सीजीआई, एनीमेशन और डिजिटल प्रोडक्शन टूल्स प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस वर्ष पहली बार शुरू हुआ ‘सिनेमा एआई हैकाथॉन’ फिल्म तकनीक के भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम है। एलटीआईमाइंडट्री के सहयोग से आयोजित यह हैकाथॉन फिल्म निर्माताओं को एआई आधारित कहानी कहने, डिजिटल प्रमाणन, एंटी-पायरेसी समाधानों और ऑटोमेशन के प्रयोग करने का अवसर देता है।