पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत

वाराणसी: मंडल रेल प्रबन्धक श्री आशीष जैन के निर्देशन में 28 नवम्बर 2025 को लहरतारा स्थित रेलवे मिनी स्टेडियम के क्रीड़ा स्थल में वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20  क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन मैच कार्मिक एवं परिचालन विभाग के बीच खेला गया । उद्घाटन  मैच का शुभारंभ अपर  मंडल रेल प्रबंधक (आप)  श्री अशोक कुमार वर्मा  द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मैच की पहली बॉल पर बल्लेबाजी करके किया गया।

 इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल कीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र  पॉल,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रथम श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 खेल के उद्धघाटन मैच में परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर कार्मिक विभाग को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया । कार्मिक विभाग ने 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाए ।कार्मिक विभाग की तरफ से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए छह चौके और चार छक्के की मदद से 39 बाल पर शानदार 69 रन बनाए ,अमित कुमार ने 13 बॉल पर एक चौके और एक छक्के की मदद से मदद से 16 रन तथा सुनील और राहुल भट्ट ने 11-11 रन बनाए ।परिचालन विभाग की तरफ से आशीष सिंह ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए गोविंदा, रामप्रवेश राहुल और मनीष कुमार को एक क्रिकेट प्राप्त हुआ । 138 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके पांच विकेट 50 रन पर ही गिर गए थे मगर कार्मिक विभाग के खराब क्षेत्र आरक्षण का फायदा उठाते हुए परिचालन विभाग ने 18.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया ।परिचालन विभाग की तरफ से रामप्रवेश ने18 बाल पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन, आशीष कुमार ने 36 बाल पर तीन चौके की मदद से 33 रन और गौरव कुमार ने 33 बाल पर पाँच चौके की मदद से 31 रन बनाए ।

कार्मिक विभाग की तरफ से भृगेन्द्र सिंह ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट, सुनील ने चार ओवर  में 22 रन देकर दो विकेट लिए अमित को एक विकेट प्राप्त हुआ । परिचालन विभाग के राम प्रवेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रथम रजत प्रिय के द्वारा दिया गया । कल का मैच परिचालन और विद्युत लोको शेड से के बीच खेला जाएगा ।

अशोक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »