बिलासपुर: जुना बिलासपुर स्थित साव धर्मशाला के समीप संचालित हमर क्लिनिक क्षेत्रीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का एक सशक्त केंद्र बनकर उभरा है। क्लिनिक के शुरू होने से स्थानीय लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है और अब बुखार, सर्दी-खांसी, सामान्य संक्रमण जैसी छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार आसानी से यहीं हो रहा है।क्लिनिक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपचार हेतु पहुँच रहे हैं। यहां पदस्थ डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी अत्यंत मिलनसार, सहयोगी और संवेदनशील व्यवहार के लिए जाने जा रहे हैं।

साव धर्मशाला के पास खुलने से आमजन को मिला सुलभ व भरोसेमंद इलाज
मरीजों को न सिर्फ जांच की समुचित सुविधा मिल रही है, बल्कि आवश्यक दवाइयां और इंजेक्शन भी पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।विशेष रूप से क्लिनिक की संचालक डॉक्टर केरकेट्टा के प्रति लोगों में गहरी प्रशंसा देखने को मिल रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डॉक्टर केरकेट्टा मरीजों से आत्मीयता के साथ बातचीत करती हैं, उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनती हैं और संतोषजनक इलाज प्रदान करती हैं। लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें कभी भी बाहर से दवा खरीदने के लिए नहीं कहा गया, सभी आवश्यक दवाइयां क्लिनिक से ही उपलब्ध कराई जाती हैं।मरीजों के अनुसार, डॉक्टर का व्यवहार इतना सहज और मित्रवत है कि वे बिना झिझक अपनी बीमारी से जुड़ी हर बात साझा कर पाते हैं। यदि किसी मरीज को उच्च स्तरीय इलाज की आवश्यकता होती है, तो उन्हें बड़े अस्पताल में जाने की स्पष्ट और सही सलाह भी दी जाती है, साथ ही मार्गदर्शन भी दिया जाता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में कोई स्थायी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
इसके पूर्व क्षेत्र में एक भी क्लीनिक नहीं था
पूर्व में भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते हुए केवल महीने में एक बार मोबाइल मेडिकल वैन आती थी। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां हमर क्लिनिक भवन का निर्माण कराया गया, जिसके बाद से अब निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।हमर क्लिनिक के खुलने से क्षेत्र के नागरिकों में खुशी और संतोष का माहौल है। स्थानीय जन इसे शासन की एक सराहनीय पहल बताते हुए कहते हैं कि यह क्लिनिक वास्तव में आम लोगों के लिए राहत और भरोसे का केंद्र बन गया है।
क्लीनिक में सारी व्यवस्थाएं की गई हैं यहाँ मौसमी बीमारियों ,सर्दी खांसी बुखार , प्रसव सहित अन्य बीमारियों से संबंधित इलाज किया जा रहा है। हमारा यह प्रयास रहता है की आने वाले मरीजों को उचित इलाज और दवाएं मिल सकें।
– डा0 कृसकिला केरकेट्टा, प्रभारी, शा. हमर क्लीनिक,जूना बिलासपुर
