रेनी स्ट्रिप्स लिमिटेड (रेनी स्ट्रिप्स या कंपनी) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल कर दिया है। रेनी स्ट्रिप्स एक वर्टिकली इंटीग्रेटेड और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस करने वाली स्ट्रक्चरल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी वैल्यू चेन में ढेर सारे स्ट्रक्चरल प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इसमें माइल्ड स्टील बिलेट्स से लेकर वायर रॉड्स, ईआरडब्ल्यू पाइप्स और ट्यूब्स, डिजाइन बेस्ड स्कैफोल्डिंग और फॉर्मवर्क सिस्टम्स तक शामिल है। इनका इस्तेमाल कई अलग-अलग इंडस्ट्रीज में होता है।

फिस्कल 2025 में स्कैफोल्डिंग और फॉर्मवर्क सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के थोड़े ही समय में कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर अच्छी मौजूदगी बना ली है। यह 21 से ज्यादा देशों में स्कैफोल्डिंग और फॉर्मवर्क सिस्टम्स एक्सपोर्ट कर रही है।
अपने सस्टेनेबिलिटी रोडमैप के तहत कंपनी 22 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट लगा रही है, ताकि पुरानी एनर्जी सोर्स पर निर्भरता कम हो और कार्बन फुटप्रिंट और भी कम किया जा सके।
कंपनी आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) के जरिए पैसे जुटाने वाली है, जिसमें फ्रेश इश्यू से 300 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर्स और ऑफर फॉर सेल में 1.2 करोड़ तक इक्विटी शेयर्स शामिल हैं। कंपनी नेट प्रोसीड्स का इस्तेमाल लुधियाना, पंजाब में स्कैफोल्डिंग और फॉर्मवर्क सिस्टम्स के साथ-साथ ईआरडब्ल्यू पाइप्स और ट्यूब्स बनाने की नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (प्रपोज्ड यूनिट IV) लगाने में करेगी, साथ ही मौजूदा यूनिट I और यूनिट III को अपग्रेड करने में, जिसकी अनुमानित लागत 175.50 करोड़ रुपए है। इसके अलावा कंपनी के कुछ आउटस्टैंडिंग लोन का पूरा या आंशिक रिपेमेंट/प्री-पेमेंट करने में लगभग 55 करोड़ रुपए खर्च होंगे और बाकी पैसा जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए इस्तेमाल होगा।
पिछले तीन फिस्कल ईयर में कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में अच्छी ग्रोथ दिखी है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू फिस्कल 2023 में 533.38 करोड़ रुपए से बढ़कर फिस्कल 2024 में 882.19 करोड़ रुपए और फिस्कल 2025 में 856.25 करोड़ रुपए हो गया, यानी फिस्कल 2023 से 2025 तक का रेवेन्यू सीएजीआर करीब 26.70% रहा। यह ऑफर बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए हो रहा है।
आईपीओ के जरिए ऑफर किए जाने वाले इक्विटी शेयर्स को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर लिस्ट करने का प्लान है।पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर का सोल बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी का डीआरएचपी सेबी, बीएसई, एनएसई और बुक रनिंग लीड मैनेजर की वेबसाइट्स पर उपलब्ध है।
Ranu Bairagi