77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के संयुक्त प्रयासों से अलीगढ़ के ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर अत्याधुनिक लेज़र शो, प्रोजेक्शन, मैंपिग(फ़साड) से लैस बन गया है। लेज़र शो, प्रोजेक्शन, मैंपिग(फ़साड) के जरिये गणतंत्र दिवस के अवसर पर घंटाघर में पवित्र रामायण के माध्यम से भगवान श्री राम के जीवन यात्रा, देश के अमर वीर सपूतों और वंदे मातरम का मंचन महापौर प्रशांत सिंघल, विधायक कोल अनिल पाराशर, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की मौजूदगी में भव्य रूप से उद्घाटन के साथ हुआ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में रात्रि 8:00 बजे घंटाघर में सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों, महिला, बच्चों ने बदलते अलीगढ़ सवरते अलीगढ़ के प्रतीक के रूप में घंटाघर के बदलते हुए रूप को देख कर सिर्फ इतना कहा घंटाघर अद्भुत और अविश्वसनीय लग रहा है ऐसे घंटाघर की कल्पना और स्वप्न को साकार होते देखना गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेहद गर्व की बात है।
इस अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा दृढ़ संकल्प से लिया गया कोई भी निर्णय सफलता को प्राप्त होता है शहर की ऐतिहासिक धरोहर को सहज के रखने की दिशा में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा घंटाघर के माध्यम से एक छोटा सा प्रयास किया है अब शहर वासी यहां पर आकर आध्यात्मिक देशभक्ति आधारित लेज़र शो के माध्यम से महापुरुषों के जीवन और इतिहास को प्रसारित होता हुआ देख सकेंगे. आने वाले समय में अलीगढ़ नगर निगम शहर की अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को और भव्य रूप देने का प्रयास करेगा।
विधायक कोल अनिल पाराशर ने कहा ऐतिहासिक घंटाघर को नया रूप देने के लिए महापौर और नगर आयुक्त बधाई के पात्र हैं माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा अलीगढ़ बदलते अलीगढ़- संवरते अलीगढ़ की ओर अग्रसर हो रहा है गर्व की बात है गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर वासियों को बेहतरीन सौगात आधुनिक घंटाघर के रूप में मिली है।

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने का एक सराहनीय प्रयास किया गया है। आने वाले दिनों में घंटाघर की भांति गांधी पार्क में भी इस तरह की भव्यता जल्द ज़मीनी रूप लेगी। अलीगढ़ घंटाघर अब केवल समय नहीं बताएगा, बल्कि अलीगढ़ के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल भविष्य महापुरुषों की कहानी, आध्यात्मिक एवं देशभक्ति की कहानी भी सुनाएगा ।
उन्होंने ने बताया कि यह 10 वर्षीय पीपीपी मॉडल परियोजना अलीगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर को आधुनिक तकनीक से संरक्षित और सुरक्षित करेगी। स्मार्ट घंटाघर में होने वाले आकर्षक लेजर शो से प्रतिदिन 500 से 1000 पर्यटकों के आगमन की संभावना स्मार्ट घंटाघर आने वाले दिनों में नागरिकों के लिए शाम का नया मनोरंजन स्थल के रूप में नई पहचान बनाएगा। इस परियोजना की कुल लागतः लगभग 10 करोड़ रुपये है इस परियोजना में संबंधित फर्म मै0 आर0 के0 एंटरप्राइजेज अलीगढ़ द्वारा न्यूनतम 50 प्रतिशत लागत वहन करेगा। स्मार्ट घंटाघर से अलीगढ़ नगर निगम को राजस्व का लाभ मिलेगा टिकट बिक्री और विज्ञापन आय से नगर निगम और ठेकेदार को समान लाभ होगा पार्क परिसर में कैफे, दुकानें और इवेंट्स की अनुमति, जिससे नगर निगम को अतिरिक्त आय की संभावना भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम में पार्षद योगेश सिंगल, दीपक सिंह दिनेश भारद्वाज सुरेंद्र प्रताप अधिशासी अभियंता अजय कुमार सक्सेना अवर अभियंता रोहित पांडे स्टेनो दीपक मीडिया सहायक अहसान रब, एसएफआई केके सिंह, शिवांशु सहित काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे।