तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर- v एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन

संत अतुलानंद काॅन्वेंट स्कूल कोइराजपुर, हरहुआ, वाराणसी के तत्वावधान में आगामी 20 अक्टूबर 2023 से 22 अक्टूबर 2023 तक तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर- v एथलेटिक मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस एथलेटिक क्लस्टर में 26 जिलों से पधारे लगभग 1800 से भी अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अंडर 14, अंडर 17 एवं अंदर-19 के अंतर्गत रनिंग, जंपिंग एवं थ्रोइंग (दौड़, कूद एवं प्रक्षेप) प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. नीलम सिंह ने इस संदर्भ में अपार हर्ष के साथ सूचित किया है कि इस एथलेटिक मीट के लिए विभिन्न जिलों से पधारे प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार हृदय से स्वागत करता है एवं आगंतुक सभी टीमों एवं प्रशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करता है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ासंकुल बड़ालालपुर में संपन्न होगा।

Loading

Translate »