AVK NEWS SERVICES
माँ धरो शुभ कदमतेरे शुभ कदम जब पड़ते हैं धरा पर,जग कल्याण को ही बढ़ते हैं धरा पर ।जब-जब प्रपंच भीषण हुआ,जब-जब बढ़ा है दुर्व्यवहार,जब-जब छली है मानवता !!तब-तब किया तूने संहार ।हे! शक्ति-स्वरूपा है नमन तुझे,करें याद हम हर क्षण तुझे,हर लो महामारी कुरूप,दुःख व्याधि सब समाप्त हो,आओ धरो फिर चण्डी रूप ।बस तेरे ही भरोसे माँ,शुभ शुरुआत की दृष्टि टिकी ।हो जो तेरी कृपादृष्टि इस जग पर,नवरात्रि पर्व मनाएँ हिल-मिल फिर धरा पर ।