हर कोई जानता है कि जैस्मीन, दृष्टि की कानूनी माँ बन चुकी है और वह देवांश को अपना बनाने के लिए खुराना हाउस लौट आई है।
आज कहानी रोमांचक मोड़ लेगी जब देवांश, नयन से पूछेगा कि वह पति या बेटी में से किसे चुनेगी। आज खुलासा होगा कि नयन किसको चुनेगी? दूसरी ओर, रीटा, तांत्रिक बाबा के साथ मिलकर देवांश के खिलाफ एक नई खतरनाक योजना बना रही है। तांत्रिक बाबा की मदद से रीटा, देवांश के पीछे बुरी शक्ति लगा देती है।