1 से 5 दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम में वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन
केंद्रीय आयुष और पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने तिरुवनंतपुरम में राष्ट्रीय आरोग्य मेले में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान कहा कि वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव प्रगति का एक प्रतीक है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वैश्विक मंच पर आयुर्वेद की ताकत को प्रदर्शित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष क्षेत्र में चिकित्सकों और हितधारकों को इनोवेशन और सहयोग की भावना को अपनाना चाहिए।
वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक केरल के तिरुवनंतपुरम में सीआईएसएसए – सेंटर फॉर इनोवेशन इन साइंस एंड सोशल एक्शन के सहयोग से किया जा रहा है। महोत्सव में दुनिया भर से शोधकर्ता, गणमान्य व्यक्ति और आयुर्वेद बिरादरी के लोग उपस्थित होंगे।