विश्व एड्स दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत एड्स जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली में जिला क्षय रोग अधिकारी /जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीयूष राय, दिशा क्लस्टर के मंडल कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार सिंह, एआरटी सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीति अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह, एआरटी सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ प्रेम प्रकाश उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया उसके उपरांत डॉ प्रीति अग्रवाल के द्वारा एचआईवी एड्स कैसे फैलता है उसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया एचआईवी एड्स कर कैसे फैलता है जिसमें मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित, संक्रमित सुई से, संक्रमित ब्लड को चढ़ा देने से एवं एचआईवी ग्रसित महिला को होने वाले बच्चे में।
कार्यक्रम में आए हुए मरीजों से जो एचआईवी की दवा ले रहे हैं उनसे दवा खाने के पश्चात किस प्रकार अपना जीवन यापन कर रहे हैं और दवा से उन्हें क्या-क्या फायदा हो रहा है इसके बारे में मरीज ने अपना अनुभव लोगों के साथ साझा किया
इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी के द्वारा के द्वारा बताया गया कि लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक रहना चाहिए और एचआईवी होने पर क्या लक्षण महसूस होते हैं। वॉलंटरी एचआईवी की जांच कराए पर जोर दिया गया
कार्यक्रम में एआरटी सेंटर के कर्मचारी अर्चना उपाध्याय, अनिता, सुष्मिता तिवारी, राजेश कुमार, अमिताभ मिश्रा, अजीत कुमार, प्रमिला मौर्य एवं आईसीटीसी के स्टाफ डॉ राजेश कुमार मिश्रा, नौशाद अली, वंदना सिंह, मनीष सोनकर, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित थे।