डेयरी संचालकों को नगर आयुक्त अमित आसेरी की चेतावनी गोबर और गंदगी नाले नालियों में बहाने पर रोजाना होगी जुर्माना और विधिक कार्यवाही
अलीगढ़ में अवैध डेयरी संचालको द्वारा गोबर व गंदगी सड़क व नालियों में बहाने के कारण सफ़ाई व्यवस्था में आ रही बाधा हो देखते हुए सोमवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा अनिल आजाद प्रदीप पाल नगर निगम इंफोर्समेंट स्वास्थ्य टीम ने ज़ोन 1 अन्तर्गत जमालपुर में अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाई के लिये अभियान चलाया गया। अभियान की अगुवाई करते हुए पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने नालियों में गोबर बहाने वालो के डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए ₹28000 का जुर्माना वसूलते हुए डेयरी संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए गोबर व गंदगी नाले नालियों में न बहाने की कड़ी हिदायत दी
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा शहर की छवि ख़राब करने वालो के विरुद्ध नगर निगम सख्त से सख्त कदम उठाएंगे जो लोग लगातार चेतावनी के बावजूद सफ़ाई व्यवस्था को बाधित कर रहे है उनको चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए अधिनस्थों को निर्देश दिए गए है।