विधायक कोल और विधायक शहर ने केंद्र और प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां- जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील
11 दिसम्बर को वार्ड 10, 60 अचल ताल और वार्ड 3, 43 16 आगरा रोड सिंघल धर्मकांटा पर होगा आयोजन
सम्पूर्ण देश में 15 नवम्बर से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा को भव्य, हर्ष और उल्लास के साथ नगरीय क्षेत्र में मनाने के लिये शनिवार को दूसरे दिन वार्ड वार्ड 1, 5, 32, 40 में कुन्दन नगर और रॉयल रेजिडेंसी रोड पर नगर निगम द्वारा कॉल विधायक अनिल पाराशर और शहर विधायक मुक्ता राजा के नेतृत्व में आयोजन किया गया।