लक्ष्मी सिंह ने खेलो इंडिया फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया

वाको इंडिया किक बॉक्सिंग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मेरठ में आयोजित खेलो इंडिया वोमेन्स मैच में सिल्वर मेडेल जीतकर कान्हापुर जौनपुर निवासी लक्ष्मी सिंह पुत्री अरविंद सिंह ने खेलो इंडिया फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

क्षेत्रीय विधायक माननीय पंकज पटेल जी और ग्राम प्रधान संदीप यादव जी लक्ष्मी सिंह के घर पहुँचकर मेडेल,अंगवस्त्र, कप,सहयोग राशि देकर सम्मानित किया..और भविष्य में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया. ।..​

Loading

Translate »