असली खिलाड़ी वही है जो हार-जीत की परवाह किये बिना समभाव की स्थिति में जीता है: राहुल सिंह

डा. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल बास्टकेटबॉल टूर्नामेंट-2023 का समापन समारोह सम्पन्न

वाराणसी: संत अतुलानंद कॅान्वेट स्कूल के संस्थापक ब्रहमलीन डा. राज सिंह जी के निर्वाण दिवस को समर्पित डा. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल बास्टकेटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन भी अत्यंत रोमांच एवं जोश से भरा दिखाई दिया। इस समापन समारोह की अध्यक्षता डा. राम विनय सिंह जी (पूर्व प्रवक्ता, कृषि संकाय, उदय प्रताप कॅालेज) ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रतीक कुमार( ए.सी.पी. पिण्डरा, वाराणसी) का पदार्पण हुआ। वाराणसी के  प्रतिष्ठित विद्यालयों से आयी लगभग 15 टीमों ने एक दूसरे के समाने कड़ी चुनौती रखी। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट  प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में संस्थापक सर को स्मरण करते हुए उनके चरित्र एवं व्यक्त्वि से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया एवं खिलाड़ियों को खेल भावना को जीवंत रखने एवं निरंतर अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया। संस्था सचिव राहुल सिंह जी ने कहा कि असली खिलाड़ी वही है जो हार-जीत की परवाह किये बिना समभाव की स्थिति में जीता है। संस्था की निदेशिका डा. वन्दना सिंह एवं उप-निदेशक आयुष्मान सिंह जी ने आगन्तुक सभी प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं विजेता टीम को अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रदान कीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नीलम सिंह जी ने डा. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल बास्टकेटबॉल टूर्नामेंट की श्रंृखला को सतत् जारी रखने का संकल्प दोहराया और कहा कि उन्हें आशा है कि वाराणसी के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों का सहयोग उन्हें अवश्य मिलता रहेगा।

Loading

Translate »