दिनांक 12 जनवरी 2024 को नेशनल यूथ डे के अवसर पर “Yodhya-Unite for Swachh Ayodhya” अभियान के अंतर्गत अलीगढ नगर निगम द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ पानी, सफाई और टॉयलेट की व्यवस्था के प्रति आमजन की भागीदारी को सुनिश्चित करना है और उनको स्वच्छता का मैसेज देना है। उक्त प्रतिभागियों द्वारा निकाय में हयूमन चेन और इलेक्ट्रिक मशाल मार्च करते हुए स्वच्छता के मैसेज दिये गये जागरूकता रैली का शुभारंभ कल्याण सिंह हैबिटेट सेन्टर से नगर निगम सेवा भवन परिसर तक का रहा ।
अभियान में नगर निगम के कर्मचारी, सफाई मित्र, स्कूल/विद्यालय के छात्र, एन.एस.एस., एन.सी.सी., एन.जी.ओ., स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा मशाल मार्च को सफल बनाया गया
जागरूकता रैली में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा अधिशासी अभियंता अजय राम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह कर निरिक्षक सभापति यादव जेडएसओ रमाकांत त्यागी एसएफआई अनिल आज़ाद,योगेंद्र यादव अनिल सिंह बिशन सिंह प्रदीप पॉल, रामजीलाल, नाजिर संजय सक्सेना, सलेहीन मुर्तुजा, शिव कुमार सुमन सौरभ सिंह, सहित अनेकों कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे l